Nikita Lodhi Missing Update
रायसेन: Nikita Lodhi Missing Update, बीते 18 अगस्त से लापता निकिता लोधी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निकिता लोधी को रायसेन पुलिस ने पंजाब के सांगरूर जिले से बरामद कर लिया है। SDOP आलोक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि निकिता अपने घर में हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी। दोनों ने पंजाब में शादी कर ली है। पुलिस प्रोटेक्शन के लिए पंजाब पुलिस को आवेदन दिए हैं।
रायसेन के गैरतगंज की निकिता लोधी ने पंजाब निवासी संदीप उर्फ मनीष सिंह से शादी कर ली है। संदीप 4 साल पहले हार्वेस्टिंग चलाने रायसेन आया था। लोधी परिवार के घर भी उसका आना-जाना था। इंस्टाग्राम के जरिए निकिता और संदीप की नज़दीकियां बढ़ी थी। बीते 25 अगस्त को संदीप और निकिता ने कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं पुलिस पूछताछ में निकिता ने कहा है कि मैं संदीप के साथ रहना चाहती हूं। मां-बाप की बात मानने से निकिता ने इंकार कर दिया है। पुलिस ने निकिता की मां से बातचीत भी कराई है, लेकिन निकिता ने वापस रायसेन आने से इंकार किया है।
read more: सलमान खान ने अपने फिटनेस ब्रांड के रॉयल्टी भुगतान पर एनसीएलएटी में अपील की
रायसेन की निकिता लोधी 11 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता है। रायसेन पुलिस को सीडीआर से पंजाब में लोकेशन मिली है। जिसके बाद पुलिस परिजनों के साथ पंजाब पहुंची है। निकिता को ढूँढने में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे कॉलेज की फीस भरने के लिए कहकर निकिता घर से निकली थी। जो कि रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है।
दरअसल, रायसेन जिले के गैरतगंज कस्बे से लापता 21 वर्षीय छात्रा निकिता लोधी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यह मामला अब प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, और पुलिस की जांच की दिशा भी इसी ओर मुड़ गई है। बताया जा रहा है कि निकिता की सोशल मीडिया के माध्यम से एक पंजाबी युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके साथ वह बीते कई दिनों से लगातार संपर्क में थी।
Nikita Lodhi Missing Update, निकिता 2 अगस्त से युवक से बातचीत कर रही थी, और दोनों के बीच नियमित रूप से चैटिंग होती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह युवक मनीष उर्फ संदीप पंजाब के संगरूर जिले का रहने वाला है। जो कुछ समय पहले गैरतगंज हार्वेस्टर मशीन चलाने के सिलसिले में आया था। वहीं, इसी दौरान उसकी निकिता से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर यह दोस्ती सोशल मीडिया पर भी जारी रही।