Affiliation of Private Colleges : जीवाजी यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, इन 373 निजी कॉलेजों की संबद्धता की होल्ड, सामने आई बड़ी वजह

जीवाजी यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला...Affiliation of Private Colleges: Jiwaji University took a big decision

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 12:49 PM IST

Gwalior News/ Image Surce-IBC24 File

ग्वालियर : Affiliation of Private Colleges : ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने ग्वालियर-चंबल अंचल के 373 निजी कॉलेजों की अस्थायी संबद्धता (affiliation) पर बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद लागू किया गया है।

Read More : छत्तीसगढ़ के सात जिलों के 18 कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द, सूची में रायपुर से अजीत कुकरेजा समेत तीन नेताओं के नाम

क्या है मामला?

Affiliation of Private Colleges प्रदेश में सभी निजी कॉलेजों की जांच चल रही है, जिसमें कई अनियमितताएँ सामने आ रही हैं। भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के बिना अब किसी भी निजी कॉलेज को संबद्धता नहीं दी जाएगी। कुलसचिव अरुण सिंह ने बताया कि जब तक प्रशासनिक स्तर पर भौतिक निरीक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक संबद्धता रोक दी गई है।14 जनवरी को मुरैना के झुंडपुरा में ‘शिवशक्ति कॉलेज’ नामक फर्जी संस्थान का मामला सामने आया।14 साल तक बिना अस्तित्व वाले इस कॉलेज को मान्यता मिलती रही। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी सहित 17 प्रोफेसरों पर FIR दर्ज की। इस घोटाले के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश के निजी कॉलेजों की जांच के आदेश दिए, जिसके चलते 373 कॉलेजों की संबद्धता रोक दी गई है।

Read More : Bilaspur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : बिलासपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला

क्या होगा आगे?

Affiliation of Private Colleges संबंधित कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही उनकी संबद्धता पर फैसला लिया जाएगा। अगर किसी कॉलेज में अनियमितता पाई गई, तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है। सरकार नए सख्त नियमों के साथ संबद्धता प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की योजना बना रही है।

"ग्वालियर के निजी कॉलेजों की संबद्धता कब तक दोबारा शुरू होगी?"

संबद्धता बहाल करने के लिए पहले भौतिक सत्यापन (Physical Verification) पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ महीने लग सकते हैं।

"अगर किसी कॉलेज की संबद्धता रद्द हो गई तो छात्रों का क्या होगा?"

छात्रों के हितों की रक्षा के लिए सरकार वैकल्पिक उपाय करेगी, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

"क्या यह मामला सिर्फ ग्वालियर-चंबल अंचल के कॉलेजों तक सीमित है?"

नहीं, यह जांच पूरे प्रदेश में चल रही है, लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में 373 कॉलेजों की संबद्धता फिलहाल होल्ड की गई है।

"क्या सभी निजी कॉलेज फर्जी हैं?"

नहीं, सभी कॉलेज फर्जी नहीं हैं, लेकिन कई कॉलेजों में अनियमितताएँ मिली हैं, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।