Gwalior Cyber Crime: महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर की वायरल कर बदनाम करने की कोशिश, क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने आरोपी को किया गिऱफ्तार
Gwalior Cyber Crime: महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर की वायरल कर बदनाम करने की कोशिश, क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने आरोपी को किया गिऱफ्तार
Gwalior Cyber Crime
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Gwalior Cyber Crime:ग्वालियर में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर बदनाम करने वाली को क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी की रिश्तेदार महिला ही निकली है। पूछताछ में पता चला कि आपसी विवाद एवं पारिवारिक द्वेश होने के कारण फरियादिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसने वीडियो वायरल किया था। जिसकी पुलिस अब कार्रवाई में जुड़ गई है।
मोबाइल नंबर के आधार पर किया ट्रेस
दरअसल ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को फरियादिया मीना ने एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वॉट्सऐप के माध्यम से उसके निजी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करके बदनाम किया जा रहा है। जिसे लेकर सायबर क्राइम विंग की टीम को उसकी शिकायत आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए लगाया गया। मोबाइल नंबरों तथा वॉट्सऐप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों की जानकरी प्राप्त कर तकनीकी जानकारी के आधार पर एक महिला आरोपी को ट्रेस किया गया।
Gwalior Cyber Crime: महिला आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अवेदिका के चाचा की रिश्तेदार है और आपसी विवाद एवं पारिवारिक द्वेश होने के कारण फरियादिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसने वीडियो वायरल किया था। सायबर क्राइम विंग की टीम के द्वारा आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है कि आरोपी द्वारा किन-किन सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्यक्तियों को वीडियो भेजा गया है वहीं महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



