Kejariwal in Gwalior: केजरीवाल ने सुनाई ‘चौथी पास’ राजा की कहानी, कहा ‘MP जान गया अनपढ़ राजा देश के लिए कितना घातक’

Kejariwal in Gwalior: केजरीवाल ने सुनाई ‘चौथी पास’ राजा की कहानी, कहा ‘MP जान गया अनपढ़ राजा देश के लिए कितना घातक’

Arvind Kejariwal in Gwalior

Modified Date: July 1, 2023 / 06:19 pm IST
Published Date: July 1, 2023 6:15 pm IST

ग्वालियर : भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। आप के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज ग्वालियर से अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने यहाँ एक जनसभा को सम्बोधित किया और केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने अपने ही अंदाज में ग्वालियर के लोगो को चौथी पास राजा की कहानी सुनाई, (Arvind Kejariwal in Gwalior) इस तरह उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लपेटे में लिया।

केजरीवाल ने अपनी जनसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक टीचर का बेटा मनीष सिसोदिया ग़रीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था। मनीषा ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार सरकारी स्कूल बनाये. लेकिन आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं।

केजरीवाल ने पूछा कि क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? अगर पढ़ी-लिखी सरकार होती तो नोटबंदी नहीं करती। मोदी जी ने ख़ुद कहा है कि वो स्कूल तक पढ़े हैं, आज आधुनिक 21वीं सदी में भारत का PM पढ़ा-लिखा होना चाहिए।

 ⁠

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेईमानी करे मोदी जी और जेल जाएँ मनीष सिसोदिया। जिस मित्र के मोदी जी ने ₹34,000 करोड़ माफ़ किए उसके लिए फ्री में किया क्या? कुछ तो लिया होगा। (Arvind Kejariwal in Gwalior) बता रहें हैं कुल मिलाकर ₹11 लाख करोड़ रुपए माफ़ कर दिए मोदी जी ने।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा-कांग्रेस कि सरकारों को उखाड़ फेंका। पंजाब में भी लोगों ने भी भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल को उखाड़ फेंका। उन्होंने अपील किया कि आप सभी एक मौक़ा आम आदमी पार्टी को देकर देखो, आप भी मामा और और उनके चेले चपाटों को भूल जाओगे।

अरविन्द केजरीवाल ने महंगाई के मोर्चे पर भी केंद्र और भाजपा की सरकार पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने खून चूसा, लेकिन फिर भी कभी दूध, चाय, आटे और चावल पर टैक्स नहीं लगाया! पहली बार खाने के सामानों पर पीएम मोदी ने टैक्स लगाया. केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 108 रूपये लीटर बिक रहा है। (Arvind Kejariwal in Gwalior) इनमे 57 रूपये पेट्रोल के है, सब टैक्स है। आप के मुखिया ने आरोप लगाया लो सरकार पूंजीपतियों को बांट दिया सारा पैसा।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है, घर के खर्चे नहीं चलते क्योंकि इन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है। मोदी जी के एक मित्र ने ₹34,000 करोड़ का लोन लिया और दूसरे ने ₹22,000 करोड़ का। मोदी जी ने सारा इनका सारा लोन माफ़ कर दिया। ये आपके टैक्स का पैसा है।

दिल्ली-पंजाब में बिजली का बिल जीरो और 24 घंटे बिजली आती है। मध्य प्रदेश में 200 यूनिट का बिल ₹2000 आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती। मैंने दिल्ली में बिजली फ़्री की तो पीएम मोदी नाराज़ हो गए। (Arvind Kejariwal in Gwalior) कहते- मैं फ़्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ। मोदी जी, आपको क्या तकलीफ़ है?

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी-कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बदनाम कर दिया। आज एमपी की चर्चा व्यापमं घोटाले को लेकर होती है। दिल्ली को भी सीडब्लू जी, सीएनजी और टूजी वाला शहर कहा जाता था। जबसे आप कि सरकार बनी है तब से दिल्ली की चर्चा स्कूल मोहल्ला क्लीनिक, फ्री बिजली-पानी को लेकर होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown