MLA Pritam Lodhi: बीजेपी विधायक के बेेटे ने मचाया उत्पात, हत्या के प्रयास में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
MLA Pritam Lodhi: बीजेपी विधायक के बेेटे ने मचाया उत्पात, हत्या के प्रयास में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
MLA Pritam Lodhi
ग्वालियर। MLA Pritam Lodhi: ग्वालियर के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फरियादी रविंद्र यादव उर्फ लालू ने बताया कि विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से मेरी एक्टिवा में टक्कर मारी। उस समय मेरा भतीजा गाड़ी पर ही बैठा था। इस टक्कर वह बाल-बाल बचा। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद पुरानी छावनी पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर रात को ही दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।
किया पिस्टल से फायरिंग
दरअसल, पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने फिर उत्पात मचाया है। इस बार उसने जलालपुर में रहने वाले लालू यादव के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में अपनी स्कार्पियो से टक्कर मारी और वहां से भाग निकला। जहां उसने टक्कर मारी, वहीं लालू यादव का डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा खेल रहा था। वह बाल-बाल बच गया। लालू यादव और उसके स्वजनों का कहना है कि दिनेश ने पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस गोली चलाने की घटना से इंकार कर रही है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने दिनेश को हिरासत में ले लिया। पुरानी छावनी थाने में दिनेश पर एफआइआर दर्ज की गई है।
MLA Pritam Lodhi: लालू यादव भगवानदास कमरिया का भतीजा है, भगवानदास एक गैंगस्टर था जिसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस आधार पर पुलिस ने दिनेश को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुद विधायक ने भी फोन कर उसे बंद करने के लिए कहा है। वह भी उसकी नशे की लत के कारण परेशान है।

Facebook



