Gwalior News : साल के पहले दिन ही रिश्वत कमाई..! लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इतने छोटे से काम के लिए मांग रहा था पैसे

Lokayukta team arrested Patwari while taking bribe: सरकार की सख्ती के बावजूद भ्रष्ट शासकीय सेवक रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 05:59 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 05:59 PM IST

PWD officer arrested taking bribe

Lokayukta team arrested Patwari while taking bribe : ग्वालियर। सरकार की सख्ती के बावजूद भ्रष्ट शासकीय सेवक रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे है। आज नये साल 2024 के पहले ही दिन एक भ्रष्ट शासकीय सेवक लोकायुक्त के जाल में फंस गया। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यहां आरोपी पटवारी 5 हजार रुपए की रिश्वत किसान से नामांतरण का काम करने के नाम पर ले रहा था।

read more : Gangster Goldy Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, ​जानें किस मामले में था मुख्य आरोपी?

Lokayukta team arrested Patwari while taking bribe : दरअसल भिंड जिले के गोहद तहसील के ग्राम बिशबारी सुहांस में रहने वाले किसान रवि बघेल ने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें हल्का पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी।फरियादी ने आवेदन में बताया कि उसकी दादी के नाम की जमीन का फोती नामांतरण करने के लिए उसने तहसील कार्यालय गोहद जिला भिंड में आवेदन दिया था। वहां पदस्थ पटवारी हल्का क्रमांक 01 पंकज खरगो इसके लिए उससे रिश्वत की मांग कर रहा था।

 

शिकायती आवेदन के बाद लोकायुक्त ने फरियादी को एक रिकॉर्डर दिया और रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर ट्रेप की प्लानिंग की। तय समय पर आज फरियादी किसान रवि बघेल 5 हजार रुपये की रिश्वत लेकर पटवारी पंकज खरगो के निवास डीडी नगर के पास ग्वालियर में पहुंचा। किसान रवि बघेल ने जैसे ही पटवारी पंकज खरगो को रिश्वत की राशि 5 हजार रुपये दिए लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम में मौजूद 15 सदस्यों ने उसके हाथ धुलवाए जो गुलाबी हो गए जिसके बाद अरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp