Bride Reached Police Station For DJ: ‘डीजे’ से होगी विदाई तभी जाऊंगी ससुराल! फूट-फूटकर रोते हुए थाने पहुंची दुल्हन, थानेदार साहब से की ये मांग
Bride Reached Police Station For DJ: 'डीजे' से होगी विदाई तभी जाऊंगी ससुराल! फूट-फूटकर रोते हुए थाने पहुंची दुल्हन, थानेदार साहब से की ये मांग
Bride Reached Police Station For DJ/ Image source: IBC24
- डीजे छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
- थानेदार साहब के सामने फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन
- पुलिस ने कहा - डीजे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर यातायात को प्रभावित कर रहा था
Bride Reached Police Station For DJ: ग्वालियर। एक तस्वीर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से समाने आयी है, जिसे देखकर आप कहेगें, ये क्या हुआ? जिस दुल्हन को ससुराल पहुंचना था, लेकिन वो थाने पहुंच गयी। वो भी डीजे को छुड़वाने। जी हां, ये तस्वीर ग्वालियर के ठाठीपुर थाने की है। जहां दुल्हन रो रही है, वो इसलिए क्योंकि जिस डीजे से उसकी विदा होनी थी, वो डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस कहती है, तय मानकों से ज्यादा इसमें साउंड लगे थे, रास्ता जाम कर रहे थे।
Read More: UP News: सात फेरे से पहले घर के बाहर धरने पर बैठी दुल्हन, देखकर उड़े लोगों के होश, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बारतियों की भीड़ के साथ दुल्हन के घरवाले और उनके के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग भी थाने पहुंच गए, जिससे वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ के साथ दुल्हा-दुल्हन थाने में डीजे छुड़वाने के लिए आएं। कल चूंकि आंबेडकर जंयती थी, इसलिए इन दोनों की शादी घर वालों ने बड़े धूमधाम से की थी। आज सुबह विदा हो रही थी। लड़के पक्ष के लोग डीजे लेकर आएं थे। जैसे ही विदा होकर दुल्हन घर से निकली थी, पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया। पहले, तो दुल्हन को उसके ससुराल ले जाने वाले लोगों ने ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस से काफी मिन्नते की, लेकिन जब पुलिस नहीं मानी, तो दुल्हा-दुल्हन गाड़ी से उतकर थाने में पहुंच गए।
Read More: TMKOC Upcoming Twist: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में होने वाला है बड़ा धमाका, टप्पू सेना पर चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार, आपस में भिड़ेंगे गोगी और टप्पू
इस दौरान दुल्हन जमकर रोने लगी, लेकिन पुलिस ने कहा कि, डीजे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर यातायात को प्रभावित कर रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर उसे रोका गया। अब चालानी कार्रवाई करके उसको छोड़ दिया जाएगा। बहरहाल, धीरे-धीरे बारात के थाने पहुंचने की खबर से मोहल्ले की महिलाओं से लेकर बच्चें थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। लड़की के परिजन कहते रहे की ये अपराध नहीं था। समझाइश देकर उनके डीजे को छोड़ा जा सकता था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया जो की गलत। काफी तमाशे के बाद डीजे का पुलिस ने चालान कर दिया और दुल्हा-दुल्हन को कार से रवाना किया गया।

Facebook



