Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Student Committed Suicide/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। Gwalior Student Committed Suicide: ग्वालियर में 12वीं के एक छात्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, नीट की आंसर शीट में कम नंबर आने पर छात्र दुःखी हुआ जिसके बाद उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में हुई। दरअसल, महाराजपुरा थाना के शताब्दीपुरम स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स में रिटायर्ड फौजी बृजभान सिंह राठौर रहते है। उनके बेटे निखिल राठौर ने खुदकुशी कर ली।
18 साल के निखिल ने अपने पिता की लायसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली चलाई। गोली लगते ही निखिल जमीन पर गिर पड़ा, उधर धमाके की आवाज़ सुनकर परिजन दौड़े, निखिल को उठाकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया।
Gwalior Student Committed Suicide: वहीं सूचना मिलने पर महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीट की आंसर-शीट जारी हुई थी, आंसर शीट में उम्मीद से कम आने से निखिल मानसिक तनाव में आ गया। संभवत इसी तनाव के चलते निखिल ने अपने पिता की लायसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।