Congress Leader Brother Murder/ Image source: IBC24 File Photo
Congress Leader Brother Murder: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, कांग्रेस नेता के भाई विजेंद्र सिकरवार की हत्या कर दी गई है। सिरसा पंचायत भवन में पास उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
यह पूरा मामला घाटीगांव थाना क्षेत्र के आरोन का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस नेता के भाई विजेंद्र सिकरवार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, विजेंद्र सिकरवार 14 अप्रैल को घर से दवा लेने निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। फिर एक दिन बाद उनका मोटरसाइकल और मोबाइल मिला था, जिसके बाद आज सिरसा पंचायत भवन में पास शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।