Congress State Vice President Mahendra Chauhan threatened to kill

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा – बाहर मत निकलना वरना गोलियों से भुन देंगे..!

Congress State Vice President Mahendra Chauhan threatened to kill.. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

Edited By: , February 4, 2023 / 01:29 PM IST

Congress State Vice President Mahendra Chauhan threatened to kill: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली  है। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को बंद लिफाफे में देर रात धमकी मिली है।

MP News : इस बात को लेकर पुलिसकर्मी से युवकों ने की मारपीट, झूमा झटकी का वीडियो वायरल

बता दें कि महेंद्र चौहान ग्वालियर के प्रभारी भी हैं। जो कमलनाथ के दौरे की तैयारियों को लेकर जायजा ले रहे थे। इसी वक्त एक अंजान शख्स द्वारा उनहे लिफाफा दिया गया। जब कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने वो लिफापा खोला तो वह दंग रह गए। इस मामले के बाद ठाठीपुर थाना पुलिस जांच में जुटी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें