Dengue in Gwalior: जिले में डेंगू का कहर जारी, आज सामने आए इतने नए मरीज
Dengue in Gwalior: डेंगू का कहर जारी... ग्वालियर में बदलते मौसम के साथ डेंगू के मरीजो में भी वृद्धि होती जा रही है।
Dengue alert in Bhopal
Dengue in Gwalior: नासिर गौरी, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बदलते मौसम के साथ डेंगू के मरीजो में भी वृद्धि होती जा रही है। ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं। 9 साल की बच्चे सहित 6 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, जयरोग्य अस्पताल में 46 सैंपल की जांच हुई है। ग्वालियर जिले के 3 और अन्य जिलों के 3 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 124 हो गया है।
Read more: नए सप्ताह में इन छह राशियों को होगा धन लाभ, सारे अटके काम होंगे पूरे, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Dengue in Gwalior: गौरतलब है कि डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है। डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है। इसके लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है। अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वही मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



