डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत, SP ऑफिस के सामने कार में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है!Deputy commissioner dies under suspicious circumstances
Deputy commissioner dies under suspicious circumstances
ग्वालियर। Deputy commissioner dies under suspicious circumstances : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बता दें कि SP ऑफिस के ठीक सामने कार में डेडबॉडी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम पुलिसकर्मी ने संदेह होने पर कार को खोलने पर मृत पाया गया। पुलिस कर्मी ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नही हुआ।
सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंचे। बता दें कि रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे। डायल 100 से अस्पताल रवाना किया गया जहां डॉक्टर ने रोहित गिरवाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है। पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे डिप्टी कमिश्नर की मौत हुई है।

Facebook



