Gwalior Police Constable Murder : बाप बना हैवान! छोटे बेटे के साथ मिलकर पिता ने आरक्षक बेटे को उतारा मौत के घाट, और फिर…
Gwalior Police Constable Murder : बाप बना हैवान! छोटे बेटे के साथ मिलकर पिता ने आरक्षक बेटे को उतारा मौत के घाट, और फिर...
Gwalior Police Constable Murder
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Gwalior Police Constable Murder : ग्वालियर में पुलिस आरक्षक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप पिता और छोटे भाई पर है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पिता ग्वालियर के SAF 13 बटालियन में प्रधान आरक्षक है। जबकि मृतक आरक्षक भोपाल जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, गिरवाई थाना क्षेत्र में बीती रात करीब डेढ़ बजे जब पुलिस गस्त पर थी तभी एक बाइक पर तीन लोग उन्हें दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें टोका तो उन लोगों ने अनुसना कर गाड़ी आगे बढ़ा दी। थोड़ी देर बाद जब बाइक सवार लौटा तो तीसरा व्यक्ति गायब था। पुलिस को आशंका हुई तो उसने पड़ताल शुरू की। कुछ दूर जाकर 13 बटालियन SAF की बाउंड्री के पास झाड़ियों में पुलिस को एक डेड बॉडी दिखाई दी। बॉडी अकड़ी हुई थी और खून निकल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को मर्चुरी पहुँचा दिया।
तीन चार दिन पहले ही घर लौटा था मृतक
जब आज सुबह पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक की पहचान भोपाल जिला पुलिस बल में तैनात आरक्षक (चालक ) अनुराग राजावत के रूप में हुई। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि यह 13 बटालियन में पदस्थ अपने पिता प्रधान आरक्षक सुखबीर राजावत के घर पर तीन या चार दिन पहले भोपाल से यह ग्वालियर आया था। यह मृतक बड़ा बेटा था। छोटे का नाम गोविंद है। मालूम हुआ कि कल इनके बीच झगड़ा भी हुआ था। मृतक के हाथ पैर में रस्सी के निशान मिले जिससे लगता है कि उसे बांधा गया था। सिर में भी चोट के निशान है। शरीर अकड़ा हुआ था। जिससे पता चलता है कि युवक की मौत शव फेंकने के पांच छह घंटे पहले ही हो गई थी।
वारदात के वक्त घर पर नहीं थी मां
Gwalior Police Constable Murder : पुलिस ने पिता और छोटे बेटे दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि मृतक अनुराग नशा का आदी था और उसकी शादी नहीं हुई थी। वह इस बात के लिए पिता से झगड़ा करता था। कल भी इसी बात के लिए दिन भर विवाद के बाद झगड़ा होता रहा। घटना के समय मृतक की मां नहीं थी, घर पर सिर्फ तीनों पुरुष ही थे। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



