MP Nursing Ghotala: नर्सिंग कॉलेज के बाद अब b.Ed-डीएड कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, इन 6 कॉलेज के संचालकों पर FIR दर्ज…
MP Nursing Ghotala: नर्सिंग कॉलेज के बाद अब b.Ed-डीएड कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, इन 6 कॉलेज के संचालकों पर FIR दर्ज...
Naxal Encounter Breaking
MP Nursing Ghotala: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले के बाद मोहन सरकार सख्त होती नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज के बाद b.Ed कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई की गई। 6 फर्जी b.Ed, डीएड कॉलेज के संचालकों पर FIR भी दर्ज की गई है। बता दें कि एसटीएफ टीम ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की।
इन छह फर्जी कॉलेजों पर हुई कार्रवाई
– अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन दतिया
– प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली अशोक नगर
– सिटी पब्लिक कॉलेज, अशोक नगर
– मां सरस्वती शिक्षा महाविधालय, श्योपुर
– प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बडौदा, श्योपुर
– आइडियल कॉलेज ग्वालियर
MP Nursing Ghotala: वहीं बताया जा रहा है कि इन छह कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मान्यता ली थी।

Facebook



