Girl High Voltage Drama Video: बीच सड़क पर लड़की का हाईवोल्टेज हंगामा! युवक के एक शब्द से भड़की, कार पर चढ़कर लिया ऐसा बदला कि हर कोई देखता रह गया
बीच सड़क पर लड़की का हाईवोल्टेज हंगामा...Girl High Voltage Drama Video: High voltage uproar by a girl in the middle of the road
- ग्वालियर- युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा,
- युवती युवक की कार पर चढ़ी,
- अपशब्द बोलने से थी नाराज, सॉरी बोलने पर कार से उतरी,
ग्वालियर: Girl High Voltage Drama Video: शहर के हजीरा चौराहे पर मंगलवार को एक युवती ने बीच सड़क पर ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा किया कि राह चलते लोग भी रुककर तमाशा देखने लगे। मामला तब शुरू हुआ जब एक युवक ने युवती को कथित तौर पर अपशब्द कह दिया जिससे गुस्साई युवती ने युवक की कार को रोका और सीधे उसकी कार के बोनट पर चढ़ गई।
Girl High Voltage Drama Video: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती युवक के अपशब्द से बुरी तरह नाराज़ थी और उसने तभी तय कर लिया कि बिना माफी लिए वह वहां से नहीं हटेगी। युवक अपनी कार में बैठा रहा लेकिन युवती ने सबके सामने हंगामा करते हुए उस पर सॉरी बोलने का दबाव बनाया। ट्रैफिक बीच सड़क पर रुक गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
Girl High Voltage Drama Video: करीब 10 मिनट की बहसबाजी के बाद युवक ने आखिरकार सार्वजनिक रूप से ‘सॉरी’ कहा, तब जाकर युवती कार से नीचे उतरी और वहां से चली गई। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



