Gwalior Crime News: गर्लफ्रेंड की नौकरी छूटने पर रची खौफनाक साजिश, धमकी से स्वास्थ्य अधिकारी के उड़ गए होश, पत्नी की ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कनेक्शन
Gwalior Crime News: गर्लफ्रेंड की नौकरी छूटने पर रची खौफनाक साजिश, धमकी से स्वास्थ्य अधिकारी के उड़ गए होश, पत्नी की ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कनेक्शन
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- डॉक्टर के परिवार को मौत की धमकी,
- आरोपी ने प्लान किया था बदला लेने का खेल,
- गर्लफ्रेंड की नौकरी छूटने पर खौफनाक साजिश रची,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कौरव और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकियां देकर 15 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगने वाले आरोपी मनीष प्रधान को पुलिस ने 31 दिन बाद कटनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह धमकी देने की योजना अपनी गर्लफ्रेंड की नौकरी का बदला लेने के लिए बनाई थी। आरोपी की गर्लफ्रेंड डॉ. कौरव की पत्नी सुनीता के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, जहाँ से उसे नौकरी से हटा दिया गया था। गर्लफ्रेंड की परेशानी के कारण मनीष ने यह धमकियां देने का प्लान बनाया।
दरअसल, ग्वालियर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कौरव को 22 सितंबर से धमकियां देकर 15 लाख रुपए टेरर टैक्स मांगने वाला मनीष प्रधान पिछले 31 दिन से पुलिस की नजर में था। बुधवार को पुलिस ने उसे कटनी में धर दबोचा। आरोपी ने पहला धमकी भरा कॉल 20 सितंबर को डॉ. कौरव की पत्नी सुनीता को किया था। कॉल में उसने कहा कि वह जानता है कि वे डॉक्टर हैं और उनके एक बेटी भी है। फिर धमकी दी कि 11 लाख रुपए में उनके परिवार की हत्या की सुपारी ली गई है, अगर वे जिंदा रहना चाहते हैं तो 15 लाख रुपए दें, वरना उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। मनीष दमोह का रहने वाला मजदूर है। वह पहले भी एक्सीडेंट और मारपीट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और जेल भी जा चुका है। उसकी संगत अपराधियों से है जिनसे उसे डॉ. कौरव को धमकाने का आइडिया मिला।
Gwalior Crime News: धमकी देने के लिए मनीष ने एक सिम का इस्तेमाल किया, जो दबोहा गांव भिंड निवासी सत्यभान शाक्य की थी। सत्यभान पढ़ाई के लिए ग्वालियर आया था और उसकी सिम खो गई थी। मनीष को यह सिम लावारिस मिली थी। मनीष जानता था कि धमकी देने पर सत्यभान फंस जाएगा। जब उसका नाम उजागर हो गया तो उसने सत्यभान की सिम तोड़कर फेंक दी और दमोह से गायब होकर कटनी चला गया। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर दो दिन से उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी। बुधवार को उसकी लोकेशन कटनी में मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने डॉक्टर को धमकाने की योजना अपनी गर्लफ्रेंड की नौकरी का बदला लेने के लिए बनाई थी। उसकी गर्लफ्रेंड डॉ. कौरव की पत्नी सुनीता के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, जहाँ से उसे निकाल दिया गया था। गर्लफ्रेंड के परेशान होने पर मनीष का दिमाग सनक गया और उसने परिवार का चैन हराम करने का प्लान बनाया।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में अन्य शामिल लोगों की जांच कर रही है।

Facebook



