Gwalior Crime News: आर्मी से रिटायर्ड… तीन शादियां और अब पत्नी की छत से गिरकर मौत! मायका पक्ष बोला- पति ही कातिल
Gwalior Crime News: आर्मी से रिटायर्ड...तीन शादियां और अब पत्नी की छत से गिरकर मौत! मायका पक्ष बोला- पति ही कातिल
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- ग्वालियर में महिला की संदिग्ध मौत,
- तीसरी पत्नी की छत से गिरकर मौत,
- पति पर हत्या का आरोप,
ग्वालियर:Gwalior Crime News: ग्वालियर के अंबेडकर कॉलोनी में एक महिला की संदिग्त परिस्थितियों में छत से गिरने पर मौत हो गई मृतक महिला के परिजनों ने मौत होने पर हंगामा किया और पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। आर्मी से रिटायर्ड महिला के पति की यहां तीसरी शादी थी। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद पति के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
Gwalior Crime News: दरअसल ग्वालियर डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी निवासी 40 साल की राजकुमारी जाटव की 11 अगस्त 2025 की रात छत से गिरने पर मौत हो गई थी। उसका शव मकान के पीछे खेतों में पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल की। इस दौरान महिला के मायका पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया।
Gwalior Crime News: हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति लाखन आर्मी से रिटायर्ड है और शराब पीने का आदी है। उसकी यह तीसरी शादी है। उसने ही अपनी पत्नी को छत से पटक कर उसकी हत्या की हैं। सबसे पहली शादी की उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी हरकतों से परेशान दूसरी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। जिसके बाद 8 महीने पहले उसने यह तीसरी शादी की थी और उसके चार बच्चे हैं।
Gwalior Crime News: पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक का पति आए दिन उसे प्रताड़ित कर मारपीट करता था इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook



