Hatta News: घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Hatta News: घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो... Hatta love jihad

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 01:05 PM IST

Hatta News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हटा की युवती का इंस्टा पर बयान,
  • सरबर खान से अपनी मर्जी से शादी,
  • परिवार पर आरोप बेबुनियाद,

हटा: Hatta News:  हटा के चर्चित लव जिहाद मामले में घर से भागी युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। सरबर ख़ान नाम से बनी इंस्टा आईडी से जारी वीडियो में युवती ने कहा है कि दोनों ने अपनी मर्ज़ी से शादी की है। सरबर ख़ान के साथ की गई इस शादी में लड़के यानी सरबर ख़ान द्वारा कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं की गई है।

Read More : रिटायर्ड जज के बंगले में सनसनीखेज वारदात! सोते बेटे के सिर पर लाठी तानकर नकाबपोशों ने उड़ाए गहने-नकदी, CCTV में कैद पूरी वारदात

Hatta News: युवती का कहना है कि वह 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी इच्छा से सरबर ख़ान के साथ गई थी। वह सरबर को पिछले 7 वर्षों से जानती है और यह भी जानती है कि वह मुस्लिम है। उसने स्पष्ट किया है कि सरबर ने नाम बदलकर उसे गुमराह नहीं किया और न ही फंसाया है। युवती ने यह भी कहा है कि इस मामले में उसके परिवार वालों का कोई हाथ नहीं है अतः उन्हें प्रताड़ित न किया जाए।

Read More : अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई तेज रफ़्तार कार, लेखपाल समेत तीन युवकों की हुई मौत 

Hatta News: युवती ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान उसे या सरबर को कुछ होता है तो इसके ज़िम्मेदार उसके परिवार वाले और अन्य लोग होंगे। वायरल वीडियो सामने आने के बाद हटा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही लोकेशन ट्रेस कर युवती को दस्तयाब कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हटा लव जिहाद मामले में युवती ने क्या कहा है?

"हटा लव जिहाद मामला" में युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी की है और कोई दबाव नहीं था।

क्या सरबर ख़ान ने युवती से नाम छुपाकर शादी की?

नहीं, युवती ने कहा है कि "सरबर ख़ान ने अपना नाम नहीं छुपाया" और वह पहले से जानती थी कि वह मुस्लिम है।

क्या यह मामला जबरदस्ती या फँसाने का है?

वीडियो में युवती ने स्पष्ट किया है कि कोई ज़बरदस्ती या फँसाने जैसी बात नहीं हुई है, यह फैसला पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया।

पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?

हटा थाना पुलिस ने कहा है कि वे वीडियो के आधार पर युवती की लोकेशन ट्रेस कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

युवती ने अपने परिवार को लेकर क्या कहा?

युवती ने कहा कि इस मामले में परिवार वालों का कोई दोष नहीं है और उन्हें प्रताड़ित न किया जाए।