kailash Kher In Gwalior: कैलाश खेर के शो में भारी हंगामा! ग्वालियर में बेकाबू भीड़ पर भड़के सिंगर, मंच से कहा- “जानवरों जैसा व्यवहार है आपका”
kailash Kher In Gwalior/ Image Source : IBC24
- ग्वालियर मेला मैदान में 25 दिसंबर को आयोजित कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में अचानक हंगामा।
- भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़कर स्टेज तक पहुंचने की कोशिश की, सिंगर ने नाराजगी जताई।
- पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हालात को काबू में किया।
kailash Kher In Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में देर रात गौरव दिवस पर आयोजित मशहूर गायक कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा हो गया। कॉन्सर्ट में अचानक उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू भीड़ ने बैरिकेड्स फांदकर मंच की ओर बढ़ने लगे। भीड़ की इस हरकत को देखते हुए कैलाश खेर ने फैंस के लिए अशब्दों का प्रयोग कर डाला।
kailash Kher In Gwalior मंच पर गाना बंद करते हुए सिंगर कैलाश ने माइक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “मैं आपकी तारीफ कर रहा था, लेकिन आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा मत कीजिए, नहीं तो मैं कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाऊंगा।” इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हालात को काबू में किया।
25 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मचा बवाल
kailash Kher In Gwalior मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर को तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में फेमस सिंगर कैलाश खेर का कार्यक्रम आयोजित किया था। यह आयोजन शाम 7 बजे शुरू हुआ था। व्यापार मेले के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने अपने मशहूर गीत “जाना जोगी दे नाल वे” से मंच पर एंट्री ली। वहां वो अपनी परफॉरमेंस से समा बांध ही रहे थे कि तभी अचानक अफरा-तफरी मच गई।
“जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं आप लोग”
kailash Kher In Gwalior लोगों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। भीड़ ने बैरिकेड तोड़कर उसके ऊपर से कूदकर स्टेज तक पहुंचने की कोशिश की। फैंस की इस हरकत को देखकर वे भड़क गए और ग्वालियर के लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर दिया। उन्होंने कहा कि “मैं आपकी तारीफ कर रहा था, लेकिन आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।” स्थिति और बिगड़ने लगी तो कैलाश खेर ने मंच से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पास आकर व्यवस्था संभालने का अनुरोध भी किया। मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन सिंगर से मिलने और गानों पर नाचने के उत्साह में भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया।

Facebook



