Train Fare Increase Today News: आज से बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम, स्लीपर-एसी में सफर करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए रायपुर से मुंबई जाने के लिए अब कितना देना होगा
Train Fare Increase Today News: आज से बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम, स्लीपर-एसी में सफर करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए रायपुर से मुंबई जाने के लिए अब कितना देना होगा
Train Fare Increase Today News: आज से बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम, स्लीपर-एसी में सफर करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे / Image: IBC24 Customiozed
- किराया वृद्धि 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गई
- सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया
- वंदे भारत जैसी सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई
रायपुर: Train Fare Increase Today News रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया वहनीय बनाने और परिचालन की स्थिरता के बीच संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से 26 दिसंबर 2025 से अपने यात्री किराया ढांचे को युक्तिसंगत बना दिया है। संशोधित किराया संरचना के तहत उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्ग शामिल हैं। वहीं, साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं के लिए द्वितीय श्रेणी साधारण, स्लीपर श्रेणी साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में किराए को श्रेणीबद्ध तरीके से युक्तिसंगत बनाया गया है।
बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम
Train Fare Increase Today News साधारण द्वितीय श्रेणी में 215 किमी तक की यात्राओं के लिए किराए में कोई वृद्धि नहीं है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 216 किमी से 750 किमी तक की दूरी के लिए किराया 5 रुपये बढ़ाया गया है। इससे अधिक दूरी की यात्राओं के लिए वृद्धि चरणबद्ध तरीके से लागू की गई है- 751 किमी से 1250 किमी के बीच की दूरी के लिए 10 रुपये, 1251 किमी से 1750 किमी के बीच की दूरी के लिए 15 रुपये और 1751 किमी से 2250 किमी के बीच की दूरी के लिए 20 रुपये।
स्लीपर-एसी का टिकट महंगा
स्लीपर श्रेणी साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में गैर-उपनगरीय यात्राओं के लिए किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की दर से एकसमान संशोधन किया गया है, जिससे किराए में क्रमिक और सीमित वृद्धि सुनिश्चित हुई है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसमें स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी थ्री-टियर, एसी टू-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को लगभग 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामाना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं (जहां लागू हो, एसी एमईएमयू/डीईएमयू को छोड़कर) सहित प्रमुख रेल सेवाओं के मौजूदा मूल किरायों को अनुमोदित श्रेणीवार मूल किराया वृद्धि के अनुरूप संशोधित किया गया है। यह संशोधन सभी श्रेणियों में समान रूप से और एक क्रमबद्ध तरीके से किया गया है।
गौरतलब है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार या अन्य सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये सभी मौजूदा नियमों के अनुसार ही लागू रहेंगे। जीएसटी की प्रयोज्यता अपरिवर्तित रहेगी और किराए को प्रचलित मानदंडों के अनुसार किराय का पूर्णांकन जारी रहेगा। संशोधित किराया केवल 26 दिसंबर 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले बुक किए गए टिकटों पर, चाहे यात्रा प्रभावी तिथि के बाद ही क्यों न हो, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
भोपाल से कितना बढ़ा किराया
- नई दिल्ली जाने पर यात्रियों को लगभग 15 रुपए अतिरिक्त देने होंगे
- मुंबई तक यात्रा करने पर किराया करीब 18 रुपए बढ़ेगा
- पुणे के लिए यह बढ़ोतरी लगभग 19 रुपए
- नागपुर के लिए 8 रुपए
- इंदौर, जबलपुर के लिए लगभग 6-6 रुपए का इजाफा
- लखनऊ जाने पर किराए में 12 रुपए की वृद्धि
- बेंगलुरु जाने पर 30 रुपए का इजाफा
- चेन्नई के लिए 31 रुपए, हैदराबाद के लिए करीब 20 रुपए अधिक चुकाने होंगे
- अहमदाबाद और जयपुर की यात्रा पर 13-13 रुपए किराया बढ़ेगा
- कोलकाता के लिए ये बढ़ोतरी करीब 29 रुपए
रायपुर से कितना बढ़ा किराया
- भोपाल के लिए किराया 18 रुपए बढ़ा
- दिल्ली के लिए किराया 28 रुपए बढ़ा
- मुंबई के लिए किराया 39 रुपए बढ़ा
- नागपुर के लिए किराया 6 रुपए बढ़ा
- पुरी के लिए किराया 10 रुपए बढ़ा
- हावड़ा के लिए किराया 16 रुपए बढ़ा
- प्रयागराज के लिए किराया 14 रुपए बढ़ा

Facebook



