Gwalior News: गोलियां बरसाकर गर्भवती प्रेमिका को ससुराल से किया किडनैप, अब लंका के पहाड़ों में छोड़कर भागा आरोपी

Pregnant Girlfriend Kidnapped in Gwalior :

Gwalior News: गोलियां बरसाकर गर्भवती प्रेमिका को ससुराल से किया किडनैप, अब लंका के पहाड़ों में छोड़कर भागा आरोपी

Gwalior News, image source: vecteezy.com

Modified Date: October 10, 2025 / 09:45 am IST
Published Date: October 10, 2025 9:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • बंदूक की नोक पर शादीशुदा प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का किडनैप
  • प्रेमी के चुंगल से आजाद हुई अंजू
  • पुलिस ने कमलाराजा अस्पताल में अंजू को भर्ती कराया

ग्वालियर: Gwalior News, ग्वालियर जिले में करवाचौथ से एक दिन पहले सनसनीखेज मामला सामने आया। एक सनकी प्रेमी ने बंदूक की नोक पर शादीशुदा प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का किडनैप कर लिया। किडनैपिंग का विरोध करने पर ससुरालवालों की पिटाई भी कर दी गई।

Pregnant Girlfriend Kidnapped in Gwalior , बता दें कि जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गिरजा गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सनकी आशिक अपनी पूर्व प्रेमिका को उसकी ससुराल से बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया। आरोपी ने करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले वारदात को अंजाम दिया है, जबकि महिला गर्भवती है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरजा गांव के रहने वाले गिर्राज गुर्जर के घर पर देर रात 15 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों का सरगना योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी था, जो मुरैना जिले के तिलोंदा गांव का रहने वाला है। आरोपियों ने फायरिंग करते हुए युवती के ससुराल पर धावा बोला। सास-ससुर और पति के साथ घरवालों को घायल किया। इसके बाद बहू को किडनैप कर ले गए।

 ⁠

प्रेमी के चुंगल से आजाद हुई अंजू

अब ताजा समाचार के अनुसार प्रेमी किडनैपर्स योगी गुर्जर अंजू को लंका के पहाड़ों में छोड़कर भाग गया है। जिसके बाद पुलिस ने कमलाराजा अस्पताल में अंजू को भर्ती कराया है। इस दौरान अंजू ने बताया कि उसे 25 किलोमीटर तक पैदल चलाया गया, पुलिस को देख योगेंद्र ओर उसके साथी भाग गए थे।

इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह बोले कि योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की चारों तरफ से घेराबंदी हो गयी थी,
इसलिए अंजू को छोड़कर भाग गया है। जल्द ही योगेंद्र ओर उसकी किडनेपिंग टीम गिरफ्तार होगी।

पुलिस प्रोटेक्शन में हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रेमी ने युवती की कहीं और शादी तय होने पर धमकी दी थी। उसने लड़की के परिवार वालों को धमकी दी थी कि वह अंजू के पति को मारकर उसको ले जाएगा। उसकी धमकी के चलते अंजू की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से साल 2024 में पुलिस सुरक्षा के बीच में गई थी।

इन्हे भी पढ़ें:

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में आज से नामंकन दाखिले की शुरुआत.. जनसुराज के अलावा किसी दल ने तय नहीं किये हैं उम्मीदवार के नाम

ट्रंप की चतुर चाल या शायद ‘गलतफहमी’ के कारण हुआ इजराइल-हमास युद्ध विराम समझौता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com