Gwalior News: बाल-बाल बचे मंत्री जी! नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशेड़ी ने गाड़ी के सामने कर दिया ये बड़ा कांड, मामले में मंत्री हुए आग-बबूला…

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Gwalior News: बाल-बाल बचे मंत्री जी! नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशेड़ी ने गाड़ी के सामने कर दिया ये बड़ा कांड, मामले में मंत्री हुए आग-बबूला…

gwalior news/ image source: X

Modified Date: November 29, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: November 29, 2025 2:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी चूक।
  • गाड़ी पर नशेड़ी ने पत्थर फेंका, वाहन क्षतिग्रस्त।
  • घटना सावरकर कॉलोनी, माधोगंज थाना क्षेत्र में हुई।

Gwalior News: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मंत्री के वाहन पर एक नशेड़ी युवक ने अचानक पत्थर फेंक दिया। घटना सावरकर कॉलोनी के पास उस समय हुई जब मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा एसआईआर के एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। पत्थर सीधे मंत्री की कार पर लगा, जिससे वाहन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी रोकी

Gwalior News: घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी रोकी और स्थिति पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत आरोपी पुलिस की मौजूदगी में भी लगातार झूमाझटकी करता रहा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उनसे भी भिड़ने लगा। इस दौरान हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गए। हालांकि, सुरक्षा टीम की तत्परता के चलते मंत्री सुरक्षित रहे और बड़ी दुर्घटना टल गई।

स्पष्ट रूप से सुरक्षा में चूक है-नारायण सिंह कुशवाहा

मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने घटना के बाद कहा कि यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा में चूक है। उन्होंने स्वीकार किया कि घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई और यह एक गंभीर मामला है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत एसएसपी ग्वालियर को दी और सुरक्षा व्यवस्था की पुन: समीक्षा की मांग की।

 ⁠

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया

Gwalior News: माधोगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे में था और उसका किसी प्रकार का राजनीतिक या आपराधिक मकसद सामने नहीं आया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की है। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले से किसी आपराधिक गतिविधि में तो शामिल नहीं था।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सावरकर कॉलोनी में अक्सर नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों की आवाजाही देखी जाती है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री पर हुए इस पत्थर फेंकने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कई बार निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

Gwalior News: मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह केवल उनके खिलाफ हमला नहीं, बल्कि सरकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का संकेत है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की मौजूदगी में कोई नशे में धुत व्यक्ति मंत्री की कार पर पत्थर फेंक सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही, सावरकर कॉलोनी तथा आसपास के इलाकों में असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी बढ़ाई जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।