Mandhare Wali Mata Gwalior: सिंधिया शासक ने किया था इस मंदिर का निर्माण, यहां महिषासुर मर्दिनी रूप में विराजित है देवी महाकाली |

Mandhare Wali Mata Gwalior: सिंधिया शासक ने किया था इस मंदिर का निर्माण, यहां महिषासुर मर्दिनी रूप में विराजित है देवी महाकाली

Mandhare Wali Mata Gwalior: सिंधिया शासक ने किया था इस मंदिर का निर्माण, यहां महिषासुर मर्दिनी रूप में विराजित है देवी महाकाली

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2024 / 12:42 PM IST, Published Date : March 30, 2024/12:42 pm IST

Mandhare Wali Mata Gwalior: ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक जयाजीराव सिंधिया द्वारा 135 वर्ष पूर्व स्थापित कराया गया है। श्री महाकाली देवी की अष्टभुजा महिषासुर मर्दिनी रूपी माता का मंदिर है जिसे वर्तमान में मांढरेवाली माता के नाम से जाना जाता है। यहां जो भी मन्नत लेकर श्रद्धालु पहुंचता है मां उसकी हर मनोकामना को पूर्ण करती है। चैत्र व क्वार के नवरात्रि महोत्सव में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। शहर के ऐतिहासिक मंदिरों में मांढरेवाली माता का मंदिर भी शामिल है। कंपू क्षेत्र पहाड़ी पर बना यह भव्य मंदिर स्थापत्य की दृष्टि से तो खास है ही, इस मंदिर में विराजमान अष्टभुजा वाली महिषासुर मर्दिनी मां महाकाली की प्रतिमा अद्भुत और दिव्य है।

Read More: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के दिनों में भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगी देवी दुर्गा

मंदिर के आसपास है कई अस्पताल 

बताया जाता है कि इस मंदिर को 147 वर्ष पूर्व आनंदराव मांढरे जो कि जयाजीराव सिंधिया की फौज में कर्नल के पद पर थे, उनके कहने पर ही तत्कालीन सिंधिया शासक ने यह मंदिर बनवाया था। आज भी इस मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ का दायित्व मांढरे परिवार निभा रहा है। मांढरेवाली माता के इर्द-गिर्द अनेक अस्पताल हैं, जहां आज भी उपचार के लिए आने वाले मरीजों के परिजन यहां मन्नत मांगते हैं और कोई घंटियां चढ़ाता है, तो कोई धागा बांधकर मन्नत मांगता है और जब मन्नत पूरी होती है तो मत्था टेकने भी आता है।

Read More: Chaitra Navratri 2024: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्र की शुरूआत, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 

अष्टभुजा वाली महाकाली मैया सिंधिया राजवंश की कुल देवी हैं। इस वंश के लोग जब भी कोई नया कार्य करते हैं तो मंदिर पर मत्था टेकने जरूर आते हैं। साढ़े तेरह बीघा भूमि विरासतकाल में इस मंदिर को राजवंश द्वारा प्रदान की गई। मंदिर की हर बुनियादी जरूरत को सिंधिया वंश द्वारा पूरा किया जाता है। जयविलास पैलेस और मंदिर का मुख आमने-सामने है।

Read More: Balrampur Mahamaya Mandir: इस मंदिर में इच्छापूर्ति की कामना लेकर पहुंचते हैं भक्त, यहां हर साल नवरात्र पर लगता है श्रद्धालुओं का तांता