Gwalior Crime News: बेरहम मां..! अपने ही मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत की सजा, ऐसे हुआ खुलासा
Mother killed her own child by throwing it from the 2nd floor बेरहम मां..! अपने ही मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत की सजा, ऐसे हुआ खुलासा
Mother killed her three and a half year old child by throwing her from the 2nd floor
Mother killed her own child by throwing it from the 2nd floor ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक मां ने ही अपने साढ़े तीन साल के बच्चे को 2 मंजिल से फेंक कर हत्या कर दी। अपराध का खुलासा भी महिला के पति ने किया है, जो खुद पुलिस का जवान है। पुलिसकर्मी पति की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार नहीं किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Read More: बारिश शुरू होते ही इस खतरनारक बीमारी ने ली एंट्री, एक ही परिवार के तीन नाबालिग बच्चे चपेट में आए
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र की तारामाई कॉलोनी में रहने वाले पुलिस के जवान ध्यान सिंह राठौर सीएसपी कार्यालय में पदस्थ हैं। 28 अप्रैल की रात ध्यान सिंह के साढ़े 3 साल के बेटे जतिन की छत से गिरने से मौत हो गई थी। उस वक्त संभावना व्यक्त की गई कि छत से पैर फिसलने के कारण बच्चा नीचे गिरा है। कुछ समय बीत जाने के बाद ध्यान सिंह की पत्नी रात में सोते हुए घबरा जाती थी और उसे एक अजीब सा डर उसे सता रहा था। आखिर उसने अपने पुलिसकर्मी पति को बताया की उसने ही अपने बच्चे को छत से धक्का देकर मार दिया था।
Read More: आखिर क्या है Pink WhatsApp, जो खुलते ही आपके चुरा ले रहा है जानकारी, जानें कैसे रहें सुरक्षित
पुलिस के जवान ध्यान सिंह ने पत्नी की पूरी बातचीत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की और थाने पर जाकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। ध्यान सिंह के मकान में एक दुकान भी है। जिसे उसकी पत्नी बंद कराना चाहती थी। दुकान बंद कराने के लिए उसने अपने बच्चे को छत से धक्का दे दिया था। थाना थाटीपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ठोस सबूत जुटाने के लिए एक बार फिर से पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। क्योंकि ना तो पुलिस को बॉडी मिली है और ना ही पोस्टमार्टम हुआ है। ऐसे में सबूत इकट्ठे करना पुलिस के लिए चुनौती है। सबूत के तौर पर आरोपी महिला का मोबाइल में रिकॉर्ड किया हुआ बयान है। IBC24 से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट

Facebook



