MP Police Constable Exam Scam: GD भर्ती में सॉल्वर बैठाकर पाई नौकरी, आधार फोटो बदलकर रची फर्जीवाड़े की स्क्रिप्ट, अब सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी
GD भर्ती में सॉल्वर बैठाकर पाई नौकरी, आधार फोटो बदलकर रची फर्जीवाड़े की स्क्रिप्ट...MP Police Constable Exam Scam: Got job in GD recruitment
MP Police Constable Exam Scam | Image Source | IBC24
- GD आरक्षक भर्ती परीक्षा मामला,
- GD भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाया,
- ग्वालियर में अभ्यर्थी गिरफ्तार,
ग्वालियर: MP Police Constable Exam Scam: मध्य प्रदेश 2023 में हुई GD आरक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभ्यर्थी ने परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर सॉल्वर को बिठाकर परीक्षा पास की थी।
MP Police Constable Exam Scam: आरोपी अभ्यार्थी ने अपने आधार कार्ड को सॉल्वर के फोटो से अपडेट कर उसे परीक्षा में बिठाया था। परीक्षा के बाद फिर अपना फोटो अपडेट किया था। आरक्षक के पद पर अभ्यार्थी के चयन होने के बाद जब उसके दस्तावेज का परीक्षण किया गया तब मामले का खुलासा हुआ था। वही पुलिस आरोपी अभ्यर्थी से पूछताछ में जुट गई है।
Read More : Morena Student Gang War: कोचिंग सेंटर में घुसे नकाबपोश, छात्र-शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद वारदात, सामने आई चौंकाने वाली हकीकतदअरसल
MP Police Constable Exam Scam: आधार में अपडेट कर अभ्यार्थी अतेंद्र सिंह मीणा निवासी सबलगढ़ (मुरैना) ने अपना फोटो लगा दिया। परीक्षा के दौरान में सॉल्वर को शामिल कराने के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन कराए गए, जिससे थंब इम्प्रेशन भी बिगड़ गए। आरक्षक के लिए अभ्यर्थी का चयन होने के बाद वेरीफिकेशन प्रक्रिया में डबल थंब इम्प्रेशन वालों की जांच कराई गई। जांच में संदेह सही साबित होने पर चयनित आरक्षक अतेंद्र मीणा निवासी सबलगढ मुरैना के खिलाफ 13 बटालियन के उपनिरीक्षक हरीओम की शिकायत पर माधौगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था।
MP Police Constable Exam Scam: आरोपी अभ्यर्थी ने पुलिस को बताया कि सॉल्वर बिठाने वाले पूरा सिस्टम अपने साथ लेकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी से फर्जी सॉल्वर बिठाने और कौन-कौन इस में शामिल था उसको लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस को उम्मीद है कि एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है।

Facebook



