Morena Student Gang War: कोचिंग सेंटर में घुसे नकाबपोश, छात्र-शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद वारदात, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

कोचिंग सेंटर में घुसे नकाबपोश, छात्र-शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला...Morena Student Gang War: Masked men entered the coaching centre, attacked

Morena Student Gang War | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोचिंग में घुसकर छात्र और टीचर्स से मारपीट,
  • मुरैना में वर्चस्व की लड़ाई में दिनदहाड़े हमला,
  • CCTV में कैद वारदात,

मुरैना: Morena Student Gang War:  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में कोचिंग सेंटर में घुसकर छात्रों और शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले पाँच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर छात्र गुटों में पहले से विवाद चल रहा था। शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कब किस पर हमला हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

Read More : Ratlam College Students Protest: पेपर बने अच्छे, फिर भी 100 से ज्यादा छात्राओं को मिले 0 नंबर! यूनिवर्सिटी की लापरवाही पर फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

Morena Student Gang War:  दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने जीवाजी गंज स्थित कोचिंग में घुसकर एक छात्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आए अन्य छात्रों और शिक्षकों को भी जमकर पीटा गया। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार पाँच बदमाशों ने मुँह पर कपड़ा बाँधकर जीवाजी गंज स्थित ‘सक्सेस मंत्रा एकेडमी’ कोचिंग में घुसकर छात्र विशाल कुशवाह, निवासी बिचोली पर लाठी-डंडों से हमला किया। पूर्व में विशाल कुशवाह का सनी गुर्जर निवासी करुआ से विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया।

Read More : Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व ढेर, अब बस्तर में 45 से घटकर बचे सिर्फ 15 बड़े लीडर, IG सुंदरराज बोले- आत्मसमर्पण ही आखिरी रास्ता

Morena Student Gang War:  पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर छात्र गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर पाँच बदमाश छात्रों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर मारपीट की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है। सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी विशाल कुशवाह, निवासी बिचोली की रिपोर्ट पर सनी गुर्जर, विजय गुर्जर, आदित्य गुर्जर, वचन सिंह गुर्जर एवं दीपक कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से छात्र काफी भयभीत हैं।

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 की घटना कब और कहाँ हुई?

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 की घटना जीवाजी गंज स्थित कोचिंग सेंटर में दिनदहाड़े हुई, जहाँ नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों और शिक्षक पर हमला किया।

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 में कौन-कौन आरोपी हैं?

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 में सनी गुर्जर, विजय गुर्जर, आदित्य गुर्जर, वचन सिंह गुर्जर और दीपक कुशवाह आरोपी बनाए गए हैं।

क्या मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 की घटना CCTV में कैद हुई है?

हाँ, मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 की पूरी घटना CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है।

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 का कारण क्या था?

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 के पीछे का कारण पूर्व का छात्र गुटों में वर्चस्व विवाद और व्यक्तिगत रंजिश थी।

मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 मामले में पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस ने मुरैना कोचिंग सेंटर मारपीट 2025 में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

शीर्ष 5 समाचार