Dhar Food Poisoning: उर्स के बासी चावल खाए और पहुंच गए अस्पताल, एक ही परिवार के 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार, 9 मासूम बच्चे शामिल

उर्स के बासी चावल खाए और पहुंच गए अस्पताल...Dhar Food Poisoning: Ate stale rice of Urs and reached hospital, 11 people of same family became

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 04:41 PM IST

Dhar Food Poisoning | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • उर्स समापन के बासी चावल से फूड पॉइजनिंग,
  • धार में एक ही परिवार के 11 लोग बीमार,
  • 9 मासूम बच्चे शामिल, अस्पताल में भर्ती,

धार: Dhar Food Poisoning: जिले के नालछा में उर्स समारोह के बाद बासी चावल खाने से ग्राम कुंजरा खोदरा के एक ही परिवार के 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं। सभी पीड़ितों का उपचार धार जिला भोज अस्पताल में चल रहा है।

Read More : Khairagarh Missing Couple: घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

Dhar Food Poisoning: जानकारी के अनुसार उर्स का आयोजन नालछा बड़ी दरगाह पर 16, 17 और 18 जून को हुआ था। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य उर्स के दौरान बर्तन साफ करने का काम कर रहे थे। 18 जून की रात उर्स समाप्त होने के बाद 19 जून को सफाई के लिए दरगाह परिसर पहुंचे। उन्हें उर्स के बाद बचा हुआ बासी मीठा चावल दिया गया जिसे वे अपने घर ले आए। घर पर बच्चों सहित सभी ने वह चावल खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

Read More : Morena Student Gang War: कोचिंग सेंटर में घुसे नकाबपोश, छात्र-शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद वारदात, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

Dhar Food Poisoning: बासी चावल खाने से सभी को उल्टियां और दस्त होने लगे। तत्पश्चात परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात लगभग 3 बजे पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है और उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बासी चावल खाने से फूड पॉइजनिंग कैसे होती है?

बासी चावल में बैक्टीरिया और विषैले तत्व उत्पन्न हो सकते हैं, जो खाने पर पेट में संक्रमण, उल्टियां और दस्त जैसी फूड पॉइजनिंग की समस्या पैदा करते हैं।

फूड पॉइजनिंग के लक्षण क्या होते हैं?

इसमें उल्टियां, दस्त, पेट दर्द, बुखार, कमजोरी और पानी की कमी जैसी शिकायतें आम हैं।

फूड पॉइजनिंग होने पर क्या करना चाहिए?

जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें, ज्यादा पानी पिएं और डॉक्टर की सलाह अनुसार उपचार लें।

उर्स समारोह के दौरान फूड पॉइजनिंग से कैसे बचा जा सकता है?

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, भोजन ताजा हो और ठीक तरह से पकाया गया हो, बासी या लंबे समय से रखे हुए खाने से बचें।

फूड पॉइजनिंग की जांच और कार्रवाई कौन करता है?

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करते हैं।