Gwalior Nagar Nigam Notice
Gwalior Nagar Nigam Notice: ग्वालियर। मध्य प्रदेश का ग्वालियर नगर निगम अब एक्शन के मोड़ में है। निगम ने ग्वालियर में 2100 से ज्यादा संस्थानों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस फायर सेफ्टी उपकरणों को लेकर जारी किया गया है। जिसमें उन्हें सोमवार तक अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान मैरिज गार्डनों के पास टाउन एंड कंट्री, टैक्स जमा नहीं करने वाले, पार्किग की जगह होने वाले मैरिज गार्डन पर बड़ा एक्शन होगा। निगम का कहना है, कि अब उन्हें बुल्डोजर तोड़ दिया जाएगा और सील कर दिया जाएंगा। ये सारी कवायत दो मैरिज गार्डनों में आग लगने के बाद की जा रही है।
दरअसल, ग्वालियर शहर में बनी लगभग 50 फीसदी बहुमंजिला इमारतों में नेशनल बिल्डिंग कोड का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुमंजिला इमारतों में आग से बचाव के लिए फायर सिस्टम नहीं लगे हैं। सबसे अधिक इस तरह का उल्लंघन जी प्लस थ्री से लेकर 7 मंजिला इमारतों में हो रहा है, जिसके बाद 2100 से ज्यादा मलिकों को नोटिस जारी किए गए है। इसमें मैरिज गार्डन, कोचिंग सेंटर ओर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग और बिल्डर को नोटिस जारी किए गए हैं।
नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव का कहना है, कि रेजीडेंशियल ओर कॉमर्शियल बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरणों को लेकर नोटिस है। इंजीनियरों के माध्यम से सत्यापन करवाएंगे। अब तक कितनी मल्टियों में फायर सिस्टम लगवाए जा चुके हैं। जिन्होंने अब तक नहीं लगवाए होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और सील भी की जाएंगी।