‘आगामी चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटे जीतने पर अपना मुंह काला करवा लूंगा’, कांग्रेस नेता ने किया दावा
Phool singh Baraiya bayan कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया का बयान '2023 में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें नही ला सकती'
Phool singh Baraiya bayan
Phool singh Baraiya bayan: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। सूबे में कांग्रेस के दलित बड़े नेता फूलसिंह बरैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि बीजेपी 2023 में 50 से ज्यादा सीटें नहीं ला सकती है, अगर वो ले आएगी, तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा, वो भी राजभवन के सामने।
Phool singh Baraiya bayan: इसके साथ फूल सिंह बरैया ने जातियों में दरार डालने वाला बयान दिया है। फूलसिंह बरैया ने कहा है कि मैं अपने भाई यानी कि जाति के लोगों को मना सकता हूं, तैयार कर सकता हूं और यही मेरी ताकत है, इसलिए मध्य प्रदेश में 181 सीटें कांग्रेस की आएंगी। ये भी बीजेपी वाले अपने भाइयों को भी तैयार कर भी लेंगे तो 50 सीट से ज्यादा नहीं आएंगी।
Phool singh Baraiya bayan: इसके साथ ही फूलसिंह बरैया ने कहा कि मेरी इच्छा तो भांडेर सीट से चुनाव लड़ने की है, क्योंकि नरोत्तम मिश्रा ने डेमोक्रेसी पर लात मारी है, पुलिस की चुनाव में स्कूटरिंग की थी, उन पुलिसकर्मियों की पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई, जो 40 से 50 वोट फर्जी डाल सके। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से पाप करवाया है, लेकिन अब देश की डेमोक्रेसी खतरे में है और मैंने साफ कह दिया है, 2023 में कांग्रेस की सरकार आएगी। हम उन लोगों से चुन-चुनकर बदला लेंगे, जिन्होंने डेमोक्रेसी को खत्म करने का काम किया है।

Facebook



