सिंधिया का सियासी मेगा शो! केंद्रीय मंत्री तोमर की एंट्री ने खींचा ध्यान, बीजेपी पर सत्ता का बेजा इस्तेमाल का आरोप

सिंधिया का सियासी मेगा शो! केंद्रीय मंत्री तोमर की एंट्री ने खींचा ध्यान, बीजेपी पर सत्ता का बेजा इस्तेमाल का आरोप

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: September 22, 2021 10:17 pm IST

भोपाल। Scindia’s political mega show: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज ग्वालियर-चंबल में मेगा सियासी शो हुआ.. मुरैना से ग्वालियर तक सिंधिया की इस यात्रा में प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए..लेकिन इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा.. हालांकि कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए बीजेपी पर सत्ता का बेजां इस्तेमाल करने का आरोप लगाया..

read more: महिला टीचर ने कार में छात्र से बनाए यौन संबंध, मोबाइल से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले, बोर्डिंग स्कूल का मामला

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन कराने के बाद..और केंद्र में सात साल लंबे अंतराल के बाद केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर चंबल में पहला मेगा शो..और उसमें उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि.. सिंधिया की इस इलाके में आज भी दबदबा है. इस पॉलिटिकल शो में सबसे चौंकाने वाली एंट्री केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की रही.. जो इस क्षेत्र में सिंधिया के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखे जाते हैं..हालांकि इसके पीछे बीजेपी की भविष्य की व्यूह रचना बताई जा रही है..

 ⁠

read more: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आनंद गिरी और आद्या तिवारी, महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइट में हुआ है दोनों का जिक्र

वैसे अपने दौरे से पहले सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल के लिए कई सौगातें देकर खुद को सबित किया…नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही ग्वालियर को 2 महीने के अंदर करीब 12 से ज्यादा शहरों से एयर कनेक्ट किया.. तो वहीं ग्वालियर एयरपोर्ट में नया टर्मिनल बनाने के लिए सिंधिया ने 114 एकड़ की जमीन भी आवंटित करा ली है. इंदौर से दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान का श्रेय भी सिंधिया को दिया जा रहा है. ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के लिए भी ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं.

read more: पंजाब में कांग्रेस दो फाड़! पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, सिद्धू के खिलाफ चुनाव में उतारेंगे अपना उम्मीदवार

दूसरी ओर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया..ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर धरना प्रदर्शन दिया..और बीजेपी पर सत्ता का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है..

आरोप-प्रत्यारोप के बीच सिंधिया के मेगा शो में ख़ास बात रही कि कभी उनके विरोधी रहे नेता उनका स्वागत करते नजर आये.. शिवराज सरकार के 6 से ज्यादा मंत्रियों का सिंधिया के रोड शो में शामिल होना..मध्यप्रदेश बीजेपी में उनकी बढ़ती ताकत के तौर पर देखा जा रहा है..जाहिर है मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से सिंधिया का सरकार और संगठन में दखल बढ़ा है.. मध्यप्रदेश में भविष्य में उनकी भूमिका को लेकर कयास लगने शुरू हो गये हैं…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com