The oppression of the father of the IAS officer, expressed the right on the land of the farmer

आईएएस अफसर के पिता की दबंगई, किसान की जमीन पर जताया हक, कहा- नहीं डरता मैं किसी से

The oppression of the father of the IAS officer, expressed the right on the land of the farmer

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 19, 2022/5:49 pm IST

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दबंगों के आतंक से पीड़ित एक किसान परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन सात महीने बीत जानें के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। लिहाजा अब किसान परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।

Read more :  सिंघम की काजल अग्रवाल बनी मां, पिता का नाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान…

जिले के पनिहार थाना इलाके में रहने बाले किसान रामकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी जमीन नेशनल हाईवे के पास है और उसकी जमीन के ठीक पीछे ही राजेन्द्र तिवारी की जमीन लगी हुई है। जमीन महंगी होने के कारण राजेन्द्र तिवारी और उनका बेटा नितिन तिवारी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। मना करने पर लगातार जान से मारने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं कई बार उन पर हमला कर किया है।

Read more :  स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

किसान रामकुमार शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र तिवारी के बेटे और बहु उत्तर प्रदेश में  आईएएस और आईपीएस अफसर है। यही वजह है कि उनका हौसला बुलंद है। उन्होंने बताया कि बेटे बहु की आड़ में वह लगातार धमकी देता रहता है।