Gwalior News: ‘मुख्यमंत्री जी मैं आदिवासी हूं, मुझे न्याय दिलाओ…’ बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
'मुख्यमंत्री जी मैं आदिवासी हूं, मुझे न्याय दिलाओ...' बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप Congress MLA Sahab Singh Gurjar
Congress MLA Sahab Singh Gurjar
Congress MLA Sahab Singh Gurjar: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस विधायक (Congress MLA Sahab Singh Gurjar) पर मारपीट का आरोप लगा है। मउ पहाड़ी इलाके में रहने वाले आदिवासी और दलित लोगों ने कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।
Read More : Doctors Revealed Wife’s Secret : प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी पत्नी, डॉक्टरों से कराई जांच तो सामने आई सच्चाई, उड़ गए पति और परिवार वालों के होश
पीड़ितों का कहना है कि बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर वे विधायक के निवास पर गए थे। इस दौरान विधायक (Congress MLA Sahab Singh Gurjar) ने उन्हें दरवाजे से ही भगा दिया। वहीं, बिजली की गुहार लगाने जब दरवाजे पर खड़े हो गए तो विधायक ने खुद मारपीट की। पीड़ितों का कहना है कि विधायक साहब सिंह गुर्जर ने दलित आदिवासी महिलाओं को लात घूंसों से मारा। इस मामले के बाद पीड़ित आदिवासी बुजुर्ग महिला ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More : Tomato Price: खुशी या गम.. राजधानी में सस्ते हुए टमाटर, फिर भी 1 किलो से ज्यादा खरीदी पर लगी रोक! जानिए वजह
आदिवासी बुजुर्ग महिला ने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी मैं आदिवासी हूं मुझे न्याय दिलाओ। महिलाओं ने कहा कि उनकी लात घूंसों से पिटाई की गई है। एक महिला ने विधायक (Congress MLA Sahab Singh Gurjar) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर पटका गया। गंदी-गंदी गालियां भी दी गई।

Facebook



