चुगली करना पड़ गया भारी! दो लड़कियां आपस में भिड़ी, देखते-देखते सड़क पर शुरू हुआ मल्लयुद्ध,जानें मामला …
Fight between two girl students in Morena : मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना से एक गलब मामला सामने आया है। जहां पर तहसील कैलारल में चुगली करना भारी पड़ गया। चुगली करने से नाराज एक छात्रा, दूसरी छात्रा से भिड़ गई। दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद विवाद ज्यादा बड़ गया और दोनों में मारपीट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे को इतना पीटा कि तमाशबीन छात्रों ने इसका वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोमवार शाम को कैलारस एसडीओपी ने वीडियो की जांच एसआई प्रीति जादौन को सौंप दी है।
जा ताकत को सही जगह इस्तमाल करो मोड़ियो
🔸MP : किसी बात पर हुई कहासुनी की वजह से आपस में भिड़ी छत्राएं।जमकर हुई झूमा झटकी ,बाल खींचे, थप्पड़ मारे और एक दूसरे को लातों से मारा।बमुश्किल साथियों ने दोनों को अलग कराया।वीडियो को मुरैना के कैलारस का बताया जा रहा है viralvideo pic.twitter.com/qUDxqkzQU9— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) August 31, 2022

Facebook



