Harda Factory Blast: CM यादव ने हरदा की घटना पर लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, इन इलाकों में बंद की इंटरनेट सेवा…
Harda Factory Blast: वहीं इस हरदा ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन ने सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, अफसरों को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है।
Harda Factory Blast Update
Harda Factory Blast: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
वहीं इस हरदा ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन ने सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसमें मंत्री समेत बड़े अफसरों को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही भोपाल AIIMS स्पेशल यूनिट का गठन किया है जो हरदा ब्लास्ट में घायल लोगों का इलाज करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक सीएम ने घटना पर तत्काल का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है।
Harda Factory Blast: वहीं हरदा समेत आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस ब्लास्ट में 50 से अधिक घर जले है जिसमें कई लोग घायल हुए है। हालांकि अभी मौत के आंकड़ों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,

Facebook



