Harda News: हरदा के मुस्लिम समाज की अनोखी पहल, व्हाट्सएप से जुटाए 7 लाख 27 हजार रुपए, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे पैसे
Harda News: हरदा के मुस्लिम समाज की अनोखी पहल, व्हाट्सएप से जुटाए 7 लाख 27 हजार रुपए, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे पैसे
Harda News/Image Source: IBC24
- हरदा का मुस्लिम समाज बना मिसाल,
- मुस्लिम समाज ने व्हाट्सएप से जुटाए 7 लाख रुपये,
- बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़ाया हाथ,
हरदा: Harda News: हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई यह कहावत यहाँ चरितार्थ हो रही है। जी हाँ हरदा शहर के मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद दी है। मुस्लिम समाज ने व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू की पहल तीन दिन में जुटाए 7 लाख 27 हजार 786 रुपये।
Harda News: हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई यह कहावत पंजाब बाढ़ पीड़ितों पर चरितार्थ हो रही है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत कार्यों में हर तरफ से सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में हरदा जिले के मुस्लिम समाज ने भी सराहनीय पहल की है। समाज के लोगों ने महज चार दिन की मेहनत और केवल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 7 लाख 27 हजार 786 रुपये की राशि एकत्रित कर पंजाब के अहरार फाउंडेशन के खाते में ट्रांसफर की।
Read More : पत्नी को दे दी मौत की सजा, इस चीज को लेकर पति ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Harda News: मुस्लिम समाज के साथियों ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। वहीं सिख समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समाज का आभार जताते हुए इसे भाईचारे और मानवता की मिसाल बताया।

Facebook



