Indore MY Hospital: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात की मौत! जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, डॉ. मनोज जोशी सस्पेंड, अस्पताल अधीक्षक छुट्टी पर

Indore MY Hospital: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात की मौत! जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, डॉ. मनोज जोशी सस्पेंड, अस्पताल अधीक्षक छुट्टी पर

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 10:09 AM IST

Indore MY Hospital/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर एमवाय अस्पताल की शर्मनाक घटना,
  • चूहों से नवजातों की मौत,
  • अधिकारियों पर कार्रवाई,

इंदौर: Indore News: एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत के मामले में आखिरकार बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना के नौ दिन बाद सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिराई है। बताया जा रहा है की जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए गए हैं।

Read More : पत्नी को दे दी मौत की सजा, इस चीज को लेकर पति ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Indore MY Hospital:  इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में हुए इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारी इस घटना के लिए जवाबदेह कब ठहराए जाएंगे। नौ दिन बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जोशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहोटी को एचओडी पद से हटाने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को 15 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है।

Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का भांडाफोड़! फरार सट्टा किंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 60 से ज्यादा म्यूल अकाउंट से ट्रांजैक्शन

Indore MY Hospital:  विभागीय जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और ढिलाई इस दर्दनाक घटना की बड़ी वजह रही। सरकार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेश दिया है कि इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही पेस्ट कण्ट्रोल करने वाली एजेंसी का कांट्रेक्ट ख़त्म करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जा सकती है। हालांकि सवाल यह भी उठ रहा है कि इतने बड़े अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर और कौन से कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत कैसे हुई?

– "एमवाय अस्पताल नवजात मौत" मामले में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई थी।

इस मामले में किन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है?

– "एमवाय अस्पताल नवजात मौत" मामले में डॉ. मनोज जोशी को सस्पेंड, डॉ. बृजेश लाहोटी को एचओडी पद से हटाया गया और डॉ. अशोक यादव को छुट्टी पर भेजा गया है।

क्या पेस्ट कंट्रोल एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है?

– जी हाँ, "एमवाय अस्पताल नवजात मौत" मामले में पेस्ट कंट्रोल एजेंसी का कांट्रेक्ट खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

क्या अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा?

– सरकार ने कहा है कि "एमवाय अस्पताल नवजात मौत" जैसी घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा।

सरकार ने इस मामले पर क्या संदेश दिया है?

– सरकार ने साफ किया है कि "एमवाय अस्पताल नवजात मौत" जैसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।