Harda News: पत्नी के साथ खेत मालिक करता था सेक्स, चुपके से सबकुछ देख लिया मजदुर पति, फिर दिवाली की रात अवैध संबंध में जो हुआ जान कांप उठे लोग
Harda News: पत्नी के साथ खेत मालिक करता था सेक्स, चुपके से सबकुछ देख लिया मजदुर पति, फिर दिवाली की रात अवैध संबंध में जो हुआ जान कांप उठे लोग
Harda News/Image Source: IBC24
- दीपावली की रात उजड़ गया एक घर,
- खेत मालिक ने मजदूर की बेरहमी से की हत्या,
- दीपावली की रात खेत में मिला शव,
हरदा: Harda News: दीपावली की रात सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी में हुई मज़दूर की हत्या के आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडिशनल एसपी अमित कुमार मिश्रा ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि फरियादी जुगराई बाई ने 20 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति सुखलाल कलमे, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम इमलीढाना खालवा, हाल निवासी ग्राम लालमाटी खेत मालिक रामदीन मालवीय के यहाँ रहकर मज़दूरी करता था।
दीपावली के दिन सुबह लगभग छह बजे वह गाय-भैंस चराने खेतों में गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में खेत मालिक रामदीन अपने बेटों गोविंद और गजानन के साथ उसे खोजने निकला तो ग्राम लालमाटी के पास खेत में सुखलाल का शव पड़ा मिला जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर सिराली पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। प्राथमिक जाँच में हत्या की आशंका पर थाना सिराली में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेत मालिक रामदीन पर शक गहराया। पूछताछ में रामदीन ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
Harda News: आरोपी ने बताया कि उसका मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था और सुखलाल इस संबंध का विरोध करते हुए अपनी पत्नी को लेकर काम छोड़ने तथा 50 हज़ार रुपये की मज़दूरी मांगने की बात कर रहा था। इसी बात पर गुस्से में आकर उसने गाय-भैंस चराते समय पहले उसे नशा करवाया, फिर लाठी से वार कर सुखलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रामदीन मालवीय, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम लालमाटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



