Harda Pataka Factory Blast News : विस्फोट से दहल उठा हरदा, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने किया सर्वे
Harda Pataka Factory Blast News: कमल पटेल ने मंत्री उदयप्रताप के साथ पटाखा फैक्ट्री हरदा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया
Harda Pataka Factory Blast Update
Harda Pataka Factory Blast News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। इस घटना पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हरदा में हुए विस्फोट पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट किया है।
हरदा विस्फोट की घटना पर पूर्व मंत्री कमल पटेल
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि, मंत्री उदयप्रताप के साथ पटाखा फैक्ट्री हरदा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं अस्पताल प्रबंधन से उपचार की समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मंत्री श्री @udaypratapmp जी के साथ पटाखा फैक्ट्री हरदा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं अस्पताल प्रबंधन से उपचार की समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। pic.twitter.com/O2zmNGzqz8
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) February 6, 2024
वहीं बताया जा रहा है कि हरदा एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पास की दूसरी फैक्ट्री में भी उसकी चिंगारी लगने से वहां भी बड़ा विस्फोट हो गया। जिसमें उस वक्त फैक्ट्री में 300 से 400 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट होने के बाद फैक्ट्री इलाके से 100 से ज्यादा घर खाली करवाए गए हैं। धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 59 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। फैक्ट्री के पास 60 से ज्यादों घरों में आग लगी है। हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि 40 साल से फैक्ट्री संचालित हो रही थी और यह अवैध फैक्ट्री नगर पालिका सीमा के अंदर आता है।

Facebook



