शह मात THE BIG DEBATE: शादी का रक्तचरित्र और कितनी सोनम? सोनम की करतूत ने क्या शादी के रिश्ते की नींव हिला दी है? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात THE BIG DEBATE: शादी का रक्तचरित्र और कितनी सोनम? सोनम की करतूत ने क्या शादी के रिश्ते की नींव हिला दी है? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात THE BIG DEBATE: शादी का रक्तचरित्र और कितनी सोनम? सोनम की करतूत ने क्या शादी के रिश्ते की नींव हिला दी है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Indore Couple Case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 10, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: June 10, 2025 12:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम ने शादी के बाद ही अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।
  • इस हत्याकांड ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर सामाजिक और मानसिक भरोसे को झकझोर दिया है।
  • लिव-इन रिलेशन को तरजीह देने वाले युवाओं में अब शादी को लेकर और भी असमंजस बढ़ सकता है।

इंदौर: Indore Couple Case कभी अपनों से, कभी ग़ैरों से सनाशाई है। बात कहने की नहीं..तू भी तो हरजाई है। राजा रघुवंशी जिंदा होते तो सोनम की करतूत देखकर शायद आज यही कहते। सोनम को लेकर क्या कहे। उसने शादी की, हनीमून का टिकट बुक कराया और पति को अपने ही प्रेमी के हाथों कत्ल करवा दिया। कम से कम जो स्टोरी निकल कर आ रही है। उससे यही सीन बन रहा है। अब ये केवल एक राजा और एक सोनम का मामला नहीं है। बल्कि इस हत्याकाड ने मैरिज नाम के इंस्टीट्यूट पर फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: Bhopal Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पार्टी से लौटते वक्त दो सगी बहनों की मौत, तीन घायल

Indore Couple Case हजारों साल लगे जब शादी जैसे रिश्ते को पूर्णता मिली। हमारे देश में तो सात फेरों को हम सात जन्म तक निभने वाले संबंध की तरह देखते हैं। पर सोनम जैसी पत्नी से कौन शादी करना चाहेंगे। नए दौर के युवाओं में वैसे भी शादी को लेकर चॉर्म कम हो रहा है। वो लिव इन को प्रिफर करने लगे हैं। ऐसे में अगर इस तरह की वारदात सामने आ जाए तो पति और पत्नी के बीच की नाजुक डोर और भी कमजोर होने लगती है। सवाल है क्या सोनम ने जो किया। उसे अपवाद मानकर भूल जाएं या फिर इस घटना से हम सबको कुछ सबक लेने होंगे?

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।