Hata News: कांटी में लगा तंत्र साधना का दरबार, भूत-प्रेत भगाने के नाम पर युवतियों और महिलाओं के साथ मनमानी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
Hata News: कांटी में लगा तंत्र साधना का दरबार, भूत-प्रेत भगाने के नाम पर युवतियों और महिलाओं के साथ मनमानी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
Hata News/Image Source: IBC24
- कांटी गांव में तांत्रिक का भूत-प्रेत दूर करने का दावा,
- दरबार में बड़ी संख्या में लोग रोग-बंधन मुक्ति के लिए पहुंचे,
- तांत्रिक के साथ भगवा कुर्ते में सेवक व्यवस्था बनाते नजर आए,
हटा: Hata News: कांटी थाना क्षेत्र के कांटी गांव से तंत्र साधना के अजीब खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कांटी गांव में एक धार्मिक स्थल के चबूतरे पर गांव का कथित तांत्रिक मंगलवार को चौकी लगाकर दरबार लगा रहा था। दरबार में अर्जी लगाने और रोगों, बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे।
Hata News: कथित तांत्रिक द्वारा महिलाओं और युवतियों को भूत-प्रेत और बाधा दूर करने के नाम पर पीपल के पेड़ से चिपकाया जाता था फिर बाल खींचकर और छड़ी से पिटाई भी की जाती थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तांत्रिक युवकों के साथ कुछ युवतियों के बाल खींचते हुए चिल्लाते हुए प्रेत आत्माओं से सवाल करता नजर आ रहा है और उन्हें भगाने का दावा भी कर रहा है। तांत्रिक यह भी पूछ रहा था कि संबंधित महिला के सिर पर वह आत्मा कैसे और कहां से सवार हुई।
Hata News: पीपल के पेड़ के पास ही छोटे मंदिर के पास बैठकर अन्य लोगों और बच्चों की झाड़-फूंक कर भभूत देकर सभी रोगों और बाधाओं को दूर करने का दावा भी किया जा रहा है। कथित दरबार में तांत्रिक के साथ कुछ सेवक भी भगवा कुर्ते में नजर आ रहे हैं जो व्यवस्था बनाते हुए देखे गए हैं।

Facebook



