Hatta News: जिले में बरपा आकशीय बिजली का कहर, घरों में आकशीय बिजली के गिरने से सब कुछ जलकर हुआ खाक

Hatta News: जिले में बरपा आकाशीय बिजली का कहर, घरों में आकशीय बिजली के गिरने से बिजली उपकरण कपड़े जलकर हुए खाक

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 01:49 AM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 01:51 PM IST

Lightning Struck The House

नरेश मिश्रा, हटा:

Lightning Struck The House हटा में आकाशीय बिजली के कहर से रात तीन घरों में हुआ नुकसान हटा नगर के रामगोपाल जी वार्ड में दो घरों और गौरीशंकर वार्ड में एक घर सहित कुल तीन घरों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है। रामगोपाल जी वार्ड में अनीता कोरी, परमलाल कोरी और गौरीशंकर वार्ड के अतुल जैन के घर में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ है।

Alirajpur News: खाना खाकर एक साथ बीमार हुए 22 छात्र, सभी को जिला अस्पातल में किया गया भर्ती, डॉक्टरो ने जताई ये आशंका

Lightning Struck The House आकाशीय बिजली गिरने से घरों की बिजली केबल वायर, पंखे, कूलर,टीवी सहित कई बिजली उपकरण जल गए। इसके साथ ही बिजली उपकरण स्पार्किंग से घर में कपड़े आदि भी जल गए। इस हादसे ने लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। लोगों ने सुबह हटा थाना और प्रशासन को इस पूरी घटना की सूचना दी है।

 

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार