Hatta News: महीनों की मेहनत एक झटके में हुई स्वाहा, किसानों के सामने जलकर राख हुई अरहर की फसल
Hatta News: महीनों की मेहनत एक झटके में हुई स्वाहा, किसानों के सामने जलकर राख हो गई अरहर की फसल
Hatta News
हटा। Hatta News: मड़ियादो उपतहसील अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम उदयपुरा में अरहर के खेतों में खड़ी फसलों में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 40 एकड़ में पककर तैयार अरहर की फसल स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फसल के साथ चारे में फैली आग ने विकराल हो गई और फसलों को जलाकर तबाह कर दिया। आग लगने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे।
Hatta News: वहीं संसाधनों के अभाव में आग बुझाने की कोशिशे की गई लेकिन आग विकराल हो गई और पूरी फसल जलने के बाद ही शांत हुई आग लगने से बालचन्द आदिवासी की 15 से 20 एकड़, तीरथ आदिवासी की 6 एकड़, हरिराम आदिवासी की 5 एकड़ बलुआ आदिवासी की 4 एकड़ रामलाल की 7 एकड़ सहित कुछ अन्य किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद आग लगने की सूचना हटा तहसीलदार शिवराम चढार को दी गई है। अधिकारियों ने भी पटवारी को सर्वे के निर्देश दिए हैं।

Facebook



