स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, इस शर्त के साथ वापस लौटे काम पर, पढ़ें पूरी खबर

Health contract workers strike ends after assurance from government

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, इस शर्त के साथ वापस लौटे काम पर, पढ़ें पूरी खबर

Health contract workers strike ends

Modified Date: January 6, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: January 6, 2023 5:36 pm IST

भोपालः Health contract workers strike ends अपनी मांगों को लेकर बीतें 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थकर्मियों ने शुक्रवार का हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। सभी हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मी अब वापस अपने काम पर लौट आए हैं। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी और विभाग के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद ये फैसला लिया है। इन कर्मचारियों ने एक महीने के भीतर मांगों को पूरी करने की शर्त रखी है। यदि एक महीने में मांगों को लेकर आदेश जारी नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Read More : जिसने तय कराई शादी वही कर गया कांड, सात फेरे लेने से पहले हो गया दुल्हन को लेकर फरार

Health contract workers strike ends गौरतलब है कि स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नियमतिकरण और बाहर किए गए कर्मचारियों को बहाल करना शामिल था। हड़ताल के दौरान अलग-अलग जिलों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध कर रहे थे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा था। हड़ताली संविदा स्वाथ्य कर्मचारी रोजाना नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे। सरकार भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने के प्रयास में थी।

 ⁠

Read More : इन राशियों के लिए खरमास अच्छा, धन-लाभ के साथ नौकरी व्यापार में मिलेगा लाभ


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।