High Alert in MP: मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी VVIP की सुरक्षा सख्त करने के निर्देश, सेंसिटिव स्थानों पर भी पुलिस की नजर

High alert in MP: मुख्यमंत्री, तमाम मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी किया गया है।

High Alert in MP: मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी VVIP की सुरक्षा सख्त करने के निर्देश, सेंसिटिव स्थानों पर भी पुलिस की नजर
Modified Date: November 10, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: November 10, 2025 9:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी
  • पुलिस को 24*7 टाइम अलर्ट मोड पर रहने को कहा
  • दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी

भोपाल : High alert in MP, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है। पीएचक्यू ने आदेश जारी करते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस को 24*7 टाइम अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री, तमाम मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी कैलाश मकवाना खुद रखे हालात पर नजर रख रहे हैं।

इनके अलावा महाकाल समेत तमाम सेंसिटिव स्थानों पर पुलिस लगातार नजर रखेगी। अनजान वाहन पर लगातार चेकिंग की जाएगी। भोपाल में भी कमिश्नर ने अलर्ट जारी किया है। तमाम सेंसिटिव पॉइंट्स पर पेट्रोलिंग की जा रही है। सीसीटीवी सर्विलेंस और गश्त के माध्यम से नजर रखी जा रही है।

इंदौर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

High alert in MP, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंदौर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। शहर अलर्ट मोड पर है। इंदौर कंट्रोल रूम पर अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग चल रही है। डीजीपी के आदेश के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में लगाया पुलिस बल जा रहा है। मुख्य बाजारों और क्षेत्र पर भी नजर रखी जा रही है।

 ⁠

आपको बता दें कि दिल्ली धमाके के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी चौकसी बढ़ाई गई है। स्थानीय पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

दिल्ली कार धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत

बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 10 लोग घायल हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट पर कहा है कि i20 कार में ब्लास्ट हुआ है। NIA, FSL की टीम जांच कर रही है। आसपास के CCTV की जांच के आदेश दिए हैं, थोड़ी देर में ग्राउंड जीरों में अमित शाह जाएंगे। इसके बाद अमित शाह अस्पताल भी जाएंगे, जहां कि ब्लास्ट में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com