High Alert in MP: मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी VVIP की सुरक्षा सख्त करने के निर्देश, सेंसिटिव स्थानों पर भी पुलिस की नजर
High alert in MP: मुख्यमंत्री, तमाम मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी किया गया है।
- एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी
- पुलिस को 24*7 टाइम अलर्ट मोड पर रहने को कहा
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी
भोपाल : High alert in MP, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है। पीएचक्यू ने आदेश जारी करते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस को 24*7 टाइम अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री, तमाम मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन को अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी कैलाश मकवाना खुद रखे हालात पर नजर रख रहे हैं।
इनके अलावा महाकाल समेत तमाम सेंसिटिव स्थानों पर पुलिस लगातार नजर रखेगी। अनजान वाहन पर लगातार चेकिंग की जाएगी। भोपाल में भी कमिश्नर ने अलर्ट जारी किया है। तमाम सेंसिटिव पॉइंट्स पर पेट्रोलिंग की जा रही है। सीसीटीवी सर्विलेंस और गश्त के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
इंदौर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
High alert in MP, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंदौर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। शहर अलर्ट मोड पर है। इंदौर कंट्रोल रूम पर अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग चल रही है। डीजीपी के आदेश के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में लगाया पुलिस बल जा रहा है। मुख्य बाजारों और क्षेत्र पर भी नजर रखी जा रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली धमाके के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी चौकसी बढ़ाई गई है। स्थानीय पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
दिल्ली कार धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 10 लोग घायल हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट पर कहा है कि i20 कार में ब्लास्ट हुआ है। NIA, FSL की टीम जांच कर रही है। आसपास के CCTV की जांच के आदेश दिए हैं, थोड़ी देर में ग्राउंड जीरों में अमित शाह जाएंगे। इसके बाद अमित शाह अस्पताल भी जाएंगे, जहां कि ब्लास्ट में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Delhi Car Blast Video: राजधानी में खड़ी कार में बड़ा धमाका, आतंकी हमले की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस
- Rashifal 11 November 2025: मेष और मिथुन समेत इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल
- Virendra Tomar Update News: कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर को इतने दिन की पुलिस रिमांड, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Facebook



