प्रदेश में सबसे कम उम्र की पार्षद बनी हिमानी, महज इतने साल की उम्र में जीती चुनाव
(youngest councilor) : छतरपुर – छतरपुर नगर पालिका पर भाजपा ने अपना जलवा दिखा दिया है। छतरपुर में कुल 40 वार्ड है जिसमें अगर भाजपा की बात की जाए तो 22 पर बीजेपी ने अपनी जीत हासिल की वहीं 11 पर कांग्रेस,एक पर बसपा और छह पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि निर्दलीय वहीं पार्षद है जो भाजपा के बागी हैं।
छतरपुर से बनी प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद
youngest councilor : छतरपुर के 40 वार्ड में भाजपा के 22 पार्षदों में से एक पार्षद ऐसी भी है जिसने जीत के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है। वार्ड क्रमांक 11 की भाजपा से जीत हासिल करने वाली हिमानी घोष अब प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद बन चुकी है। उनकी उम्र अभी सिर्फ 21 साल ही है लेकिन वहीं भाजपा की भी तारिफ करनी होगी जिसने इतनी कम उम्र की युवा लडकी पर भरोसा कर टिकट दिया वहीं हिमानी ने भी भाजपा के भरोसे को कायम रखा। हिमानी एक पडी लिखी लडकी है जिन्होनें बीए और कम्प्यूटर में डिप्लोमा किया है। जीत के बाद हिमानी ने जीत के बाद कहा कि वह अपने वार्ड के लोगों की तमाम समस्याओं का निराकरण और कार्यो को पूरा करेगीं ।
और ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Facebook



