गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का किया भूमिपूजन, कही ये बड़ी बात
भोपाल दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का वर्चुअली भूमिपूजन किया
amit shah
भोपाल। Home Minister Amit Shah : भोपाल दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का वर्चुअली भूमिपूजन किया. इस दौरान शाह ने देश में स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत पर अपनी बातें रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों की जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट हमेशा से ही मददगार साबित होते रहे हैं. ऐसे में आज देश को अधिक फोरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : आयुष चिकित्सकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी राशि, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भोपाल में इसे खोलने का निर्णय लिया. जिसके लिए राज्य सरकार ने 15 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. वहीं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृहमंत्री को यूनिवर्सिटी के लिए आवंटित जमीन पर भूमिपूजन के लिए जाना था. लेकिन राजधानी में जारी मूसलाधार बारिश के कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : भारत ने 13 रन से जीता मुकाबला, सिकंदर रजा की शतकीय पारी गई बेकार

Facebook



