प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तोहफा, गृह मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
Home Minister's big gift to policemen, increase in 6th pay scale : प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तोहफा, गृह मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
70% allowance to Hawk Force : भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात हॉक फोर्स को 6वें वेतनमान का 70% भत्ता देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार हॉक फोर्स में कमा करने वाले पुलिसकर्मियों का भत्ता 36 हजार तक बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में जुड़ी इंटेलिजेंस शाखा के पुलिसकर्मियों को भी हॉक फोर्स की तरह 13 से बढ़ाकर 36 हजार रुपए विशेष भत्ता दिया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें इस निर्णय को जल्दी ही कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके अलावा छतरपुर में 4 साल के दीपेंद्र यावद को बोरवेल से निकालने पर टीआई अनूप यादव, एसआई दीपक यादव को पुरस्कृत किया जाएगा।
तीन साल में दो माह काल ऑफ
इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब जो होमगार्ड के जवान जो 2016 से पहले भर्ती थे, उनको तीन साल में दो माह का कालऑफ दिया जाता है। बता दें 2016 के बाद भर्ती में एक साल में दो माह का कॉल ऑफ किया गया था। इस मामले में गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि इस विसंगति को दूर किया जा रहा है। अब सबके लिए एक नियम रहेगा। इसके अनुसार तीन साल में दो माह काल ऑफ दिया जाएगा।

Facebook



