हुक्के की आड़ में चल रहे नशे के व्यापार पर बैन, नशा मुक्ति को लेकर कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम

Ban on drug trade running under the guise of hookah, collector took strict steps regarding drug de-addiction

हुक्के की आड़ में चल रहे नशे के व्यापार पर बैन, नशा मुक्ति को लेकर कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम

hukka is banned in kolkata

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 15, 2022 11:51 am IST

collector took strict action against operation of hookah lounge; भोपाल – मप्र में हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने की सीएम शिवराज की घोषणा के बाद अब इस पर अमल शुरू हो गया है और राजधानी भोपाल में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है.. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार देर रात हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के मुताबिक शहर में हुक्का लाउंज,शीशा लाउंज और हुक्का केन्द्रों का संचालन अनियंत्रित रूप से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े; MP Foundation Day: इन फेमस बॉलीवुड सिंगर के गानों से गुंज उठेगी राजधानी, स्थापना दिवस पर सजेगा मंच

हुक्का लाउंज पर पूरी तरह से प्रतिबंध के लिए आदेश जारी

collector took strict action against operation of hookah lounge; जहां युवक-युवतियों और अवयस्कों को भी ध्रूमपान कराया जा रहा है,कई संचालक हुक्के की आड़ में नशे का व्यापार कर रहे है जिसके मद्देनदर अब यहां पर हुक्का पीने की गतिविधियों संचालित नहीं हो सकेंगी और हुक्का लाउंज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है..इस आदेश का पालन करवाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के एसडीएम,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,नगर निगम,सहायक आबकारी आयुक्त,पुलिस अधिकारी और खाद्य-औषधि निरीक्षक की होंगी।

 ⁠


लेखक के बारे में