चमत्कार की आस ! बीमार बच्चे के ठीक होने की उम्मीद लेकर मां पहुंची बागेश्वर धाम, एक महीने से नहीं लगी अर्जी
Hope for a miracle! Mother reached Bageshwar Dham with the hope of recovery of the sick child : 10 साल के बेटे को कंधे पर टांगे पहुंची महिला
Mother reached Bageshwar Dham
Mother reached Bageshwar Dham: छतरपुर: बागेश्वर धाम में देशभर से लाखों लोग कड़ी मशक्कत कर पहुंच रहे हैं। ताकि अपने कष्टों का समाधान पा सके। बागेश्वर धाम तक का सफर तय करने के दौरान कुछ ऐसे दृश्य भी दिखाई देते हैं जो आंखों को नम और गले को गीला कर देते हैं। बता दें कि हाल ही में एक 12 साल का बच्चा अपनी मां और छोटे भाई के साथ रास्ते भार लेट लेट कर सफर किया। ताकि वो अपनी मन्नत पूरी कर सके और पंडित धीरेन शास्त्री से अपनी समस्या का समाधान पा सके। तो वही एक ऐसी मां भी है जो अपने बच्चे की दुर्लभ बीमारी को दूर करने के लिए लंबा सफर कर बागेश्वर धाम पहुंची है।
यह भी पढ़े : शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 317 अंक टूटा
बच्चे की ठीक होने की उम्मीद में बागेश्वर धाम पहुंची महिला
बता दें कि एक मां भीड़ में भी अपने 10 साल के बेटे को कंधों पर लिए भटकती दिखाई दी। जब इस मां को हमारे संवादाता ने देखा तो उनसे समस्या जानने का प्रयास किया। तब जाकर महिला ने बताया कि मेरे बेटे को एक दुर्लभ बीमारी है। जिसकी वजह से वह खड़ा नहीं हो सकता और अपना कोई भी काम स्वयं नहीं कर पाता है. हालांकि वह बातचीत करने में तो सक्षम है, लेकिन खाना खाने चलने फिरने और उठने बैठने में सक्षम नहीं है।
यह भी पढ़े : यूक्रेन युद्ध: सामान्य रूसी सैनिक के लिए पिछले 12 महीनों का क्या मतलब है
10 साल के बेटे को कंधे पर टांगे बागेश्वर धाम पहुंची महिला
इतना ही नहीं उस महिला ने जब अपनी परिवारिक समस्या बताई तो हम भी अचरज में पड़ गए। महिला का पति मुंबई में काम करता है और महिला के दो बेटे हैं महिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, और उनका नाम रेखा सिंह है। रेखा अपने 10 साल के बेटे को कंधे पर टांगे बागेश्वर धाम में एक जगह से दूसरी जगह भटक रही है। यह महिला 1 महीने से बागेश्वर धाम में रुकी हुई है और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने अपने बेटे के ठीक होने की अर्जी लगाना चाहती है।
महीनों से बागेश्वर महाराज से मिलने का महिला कर रही इंतज़ार
Mother reached Bageshwar Dham: इस महिला के पास मोबाइल फोन था जो चोरी हो गया और उसके पास ₹1 भी नहीं है। वह घर कैसे जाएगी उसे कुछ पता नहीं वैसे भी वह अपने मायके में रह रही थी। कड़ी धूप में अपने बेटे को एक जगह से दूसरी जगह भोजन के लिए ले जाती है। मां जब हमारे कैमरे के सामने आए तो उसने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाए अभी भी उसे उम्मीद है कि बागेश्वर महाराज उसे मिलेंगे और वह उसके बेटे को ठीक कर देंगे और उसका बेटा चल कर घर जाएगा।साथ ही बेटा बार-बार अपनी मां से कह रहा था मां मुझे घर ले चलो। लेकिन मां तो मां है आसरा कैसे छोड़े।

Facebook



