Khandwa News: जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक मौत पांच घायल
Khandwa News: जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक मौत पांच घायल
Bus Hits Car And Bike
प्रीतक मिश्रा, खंडवा:
Bus Hits Car And Bike: इच्छापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना छैगांवमाखन से आगे भोजाखेड़ी में बस स्टैंड पर हुई है, जहां तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही कार और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और कार सवार लोग घायल हो गए। इस घटना में एक 9 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री बस को छैगांवमाखन थाना पुलिस ने अभिरक्षा में ले रखा है। वहीं घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।
हादसे में बच्ची की मौत
Bus Hits Car And Bike: हादसा इतना भयावह था कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। पांच घायलों को इलाज के लिए खंडवा स्थित जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां इलाज से पहले ही 9 साल की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार घायल और मृतक खंडवा के रहने वाले हैं। गुरूकृपा ट्रेवल्स की जय महाकाल बस इंदौर से खंडवा की तरफ आ रही थी। तभी भोजाखेड़ी में फ्लाईओवर के पास हादसा हो गया। बस को छैगांवमाखन थाने में खड़ा कराया गया है।

Facebook



